14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची अंचल : दाखिल-खारिज के 3743 मामले हैं लंबित

रांची: रांची अंचल में दाखिल-खारिज के 3743 मामले लंबित हैं, जबकि हर बैठक में इस आंकड़े को कम करने का निर्देश डीसी द्वारा दिया जाता रहा है. फिर भी आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी ने सभी सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. कई सीओ ने जवाब भी भेजा है. […]

रांची: रांची अंचल में दाखिल-खारिज के 3743 मामले लंबित हैं, जबकि हर बैठक में इस आंकड़े को कम करने का निर्देश डीसी द्वारा दिया जाता रहा है. फिर भी आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी ने सभी सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.

कई सीओ ने जवाब भी भेजा है. डीसी ने कहा कि सभी के जवाबों की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि वादों के निष्पादन के लिए समय सीमा निर्धारित है. आपत्ति रहित वादों का निष्पादन 30 दिन में व आपत्ति सहित वादों का निष्पादन 90 दिनों में करना है, फिर भी आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.

कैसे पकड़ में आया मामला: कुछ दिनों पहले डीसी ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज की जांच की. जांच में पाया कि निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी दाखिल-खारिज से संबंधित संचिका का निष्पादन नहीं किया गया है.
अंचलों में दाखिल-खारिज की स्थिति
अंचलों लंबित मामले
अनगड़ा 25
अरगोड़ा 279
इटकी 29
ओरमांझी 176
कांके 988
खलारी 42
चान्हो 44
तमाड़ 12
नगड़ी 243
नामकुम 758
बड़गाईं 229
बेड़ो 162
बुढ़मू 19
बुंडू 85
मांडर 45
रातू 159
लापुंग 17
रांची 108
सिल्ली 85
सोनाहातू 39
हेहल 194

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें