21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के सभी पहलुओं पर शुरू कर दें अध्ययन

रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा के सीए छात्र एसोसिएशन ने शनिवार को जीएसटी और इंगलिश स्पीकिंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया. सीए नीरज कुमार गखर ने कहा कि जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी के लिए यह उपयुक्त समय है. सभी सीए और सीए के विद्यार्थी को […]

रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा के सीए छात्र एसोसिएशन ने शनिवार को जीएसटी और इंगलिश स्पीकिंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया. सीए नीरज कुमार गखर ने कहा कि जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी के लिए यह उपयुक्त समय है. सभी सीए और सीए के विद्यार्थी को अभी से ही इसके सभी पहलुओं पर अध्ययन शुरू कर देना चाहिए. जीएसटी के रूप में यह देश का अब तक का सबसे बड़ा टैक्स रिफाॅर्म है. विशेषकर अप्रत्यक्ष कर पूरी तरह बदलने वाला है.
श्री गखर ने जीएसटी के महत्वपूर्ण प्रावधानों जैसे रजिस्ट्रेशन, इ-फाइलिंग, पुराने स्टॉक से संबंधित प्रावधानों पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र और राज्यों के बीच करों को लेकर पूरी तरह से सामंजस्य नहीं बना है. इस कारण अभी यह कहना संभव नहीं है कि जीएसटी लागू होने पर एक देश एक टैक्स का सिद्धांत हो पायेगा. सीए दामिनी जैन मोदी ने कहा कि भूमंडलीकरण के कारण आज के दौर में अंगरेजी भाषा का महत्व काफी बढ़ गया है. अंगरेजी लगभग पूरे विश्व में बोली और समझे जाने वाली भाषा है.

विशेषकर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए (जिनका प्रोफेशन ही पूरे विश्व के व्यापार से संबंधित कानूनी प्रावधानों और खाता बही से संबंधित हो) इंग्लिश भाषा पर कमांड होना जरूरी है. इसके पूर्व उदघाटन सत्र में सीए बिनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सीए इंस्टीट्यूट की पहचान उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण है. संचालन सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष डिंपी अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सचिव निखिल अग्रवाल ने किया. मौके पर आशीष कुशवाहा, विकास कुमार, सीए महेंद्र कुमार जैन, रविशंकर शर्मा, सौरव यादव, शालू वर्णवाल, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें