10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड को भा रहे हैं झारखंड के जल, जंगल, पहाड़

रांची : झारखंड के पहाड़, घने जंगल और झरने न केवल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि फिल्मकारों को भी यह अपनी ओर खींच रहे हैं. यहां के आदिवासियों की संस्कृति व भाषायी विविधता अब दुनिया के लिए अनजान नहीं है. अब बॉलीवुड की निगाह झारखंड पर पड़ चुकी है. बॉलीवुड को फिल्मों की शूटिंग […]

रांची : झारखंड के पहाड़, घने जंगल और झरने न केवल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि फिल्मकारों को भी यह अपनी ओर खींच रहे हैं. यहां के आदिवासियों की संस्कृति व भाषायी विविधता अब दुनिया के लिए अनजान नहीं है. अब बॉलीवुड की निगाह झारखंड पर पड़ चुकी है. बॉलीवुड को फिल्मों की शूटिंग के लिए झारखंड के लोकेशन्स पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि हाल के दिनों में झारखंड में हिंदी फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है. दो दर्जन से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है या होनी वाली है. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बांग्ला फिल्म, पंजाबी, अंगरेजी, भोजपुरी व झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग भी यहां हो रही है.

एमएस धौनी पर बनी फिल्म से मिली सफलता : झारखंड के क्रिकेटर एमएस धौनी पर बनी बायोपिक फिल्म एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरी ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. इस फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग रांची व आसपास के इलाकों में हुई है. इसके बाद बॉलीवुड की ओर से लगातार झारखंड के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. वर्ष 2014 में सुनील शेट्टी और विनोद खन्ना की कोयलांचल फिल्म की शूटिंग भी रांची व रामगढ़ के इलाकों में हुई थी. 2012 में गैंग्स अॉफ वासेपुर की शूटिंग भी धनबाद में हुई थी. इसके पूर्व झारखंड में हिप हिप हुर्रे, काला पत्थर, उड़ान जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

सरकार की फिल्म नीति से बढ़ा रुझान : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह पीआरडी के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने नयी फिल्म नीति बनायी है. इसमें झारखंड में फिल्म की शूटिंग करने पर दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. सरकार ने फिल्मों की शूटिंग के प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए अनुपम खेर की अध्यक्षता में झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन किया है. इसमें कई फिल्मी हस्तियां सदस्य हैं. राज्य सरकार द्वारा पतरातू में फिल्म सिटी का निर्माण कार्य भी चल रहा है. इसके लिए 200 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है.

दुमका, शिकारीपाड़ा में फिल्म बेगम जान की हो चुकी है शूटिंग

महेश भट्ट की फिल्म बेगम जान की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन प्रमुख कलाकार हैं. इस फिल्म की सारी शूटिंग दुमका और शिकारीपाड़ा में हुई है. अनुपम खेर की फिल्म गुंडे एंड गुड़िया की शूटिंग चल रही है. लाल विजय नाथ शाहदेव की फिल्म मनु का सरेंडर व पंजाबी फिल्म रुपिंदर गांधी टू द रॉबिनहुड की शूटिंग दुमका के मलूटी, नेतरहाट, पतरातू और देवघर में हुई है. भोजपुरी फिल्म नाचे नागिन गली-गली की शूटिंग चल रही है. वहीं अजब सिंह की गजब कहानी, अनुपम खेर का कानू, संथाली फिल्म सगिन साकाम,वीर बैजल, बांग्ला फिल्म होलुद गोनी,आडोके, हिंदी फिल्म शाम का गांव व रामजी का घोड़ा की शूटिंग के प्रस्ताव मिले हैं. हिंदी और अंगरेजी में बनने वाली आशीष भटनागर की फिल्म मैकलुस्कीगंज 1978 की शूटिंग का प्रस्ताव भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मिला है. खोरठा फिल्म बेरंग की शूटिंग चल रही है. पीआरडी के निदेशक एके पांडेय ने बताया कि गोवा में हुए फिल्म फेस्टिवल में झारखंड सरकार की ओर से भी स्टॉल लगाये गये थे, जहां अमेरिका, चीन, कनाडा, हांगकांग और श्रीलंका के फिल्मकारों ने झारखंड में फिल्म की शूटिंग की इच्छा जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें