इसमें सुरेश सिंह ने नयी बसों के परिचालन के लिए 451 रुपये प्रतिदिन व पुरानी सिटी बसों के लिए 201 रुपये प्रतिदिन की दर कोट किया. दूसरी एजेंसी केएम ट्रेवल्स ने नयी बसों के लिए 401 व पुरानी बसों के लिए 126 रुपये का रेट काेट किया था. तीसरी कंपनी सेठी ट्रांसपोर्ट ने नयी बसों के लिए 400 रुपये व पुरानी बसाें के लिए 125 रुपये कोट किया था.
Advertisement
जनवरी से सड़कों पर उतरेंगी नयी सिटी बसें
रांची. राजधानी की सड़कों पर जनवरी से 25 नयी सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नगर निगम इस बार स्वराज माजदा के बदले टाटा मोटर्स से बसें खरीद रहा है. टाटा मोटर्स को इसका वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है. कंपनी ने जनवरी तक बसें उपलब्ध कराने का आश्वासन निगम को दिया है. जैसे […]
रांची. राजधानी की सड़कों पर जनवरी से 25 नयी सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नगर निगम इस बार स्वराज माजदा के बदले टाटा मोटर्स से बसें खरीद रहा है. टाटा मोटर्स को इसका वर्क ऑर्डर दिया जा चुका है. कंपनी ने जनवरी तक बसें उपलब्ध कराने का आश्वासन निगम को दिया है. जैसे ही ये बसें निगम को उपलब्ध करायी जायेंगी, निगम इनका परिचालन शुरू हो जायेगा. रांची नगर निगम द्वारा बस परिचालन के लिए निकाले गये टेंडर में तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
केएम ट्रेवल्स को एक मौका : राजधानी में पुरानी सिटी बसों के परिचालन के लिए सुरेश सिंह ने सबसे अधिक दर 201 रुपये लगाया है, लेकिन निगम के अधिकारी वर्तमान सर्विस प्राेवाइडर केएम ट्रेवल्स को बस परिचालन के लिए एक मौका देने पर एकमत हैं. तय हुआ है कि अगर केएम ट्रेवल्स निगम को सुरेश सिंह द्वारा लगायी गयी बोली से अधिक दर देगा, तो ही ये बसें केएम ट्रेवल्स को दी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement