अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष व सचिव से कहा है कि नये सिलेबस के अाधार पर बाजार में किताबें भी उपलब्ध नहीं है. द्वितीय पत्र 200 अंक का है. प्रश्न तैयार करने में सरकार को कई माह लग गये, जबकि इसकी तैयारी करने के लिए लगभग डेढ़ माह का समय ही दिया गया है. सीएनटी/एसपीटी एक्ट अभ्यर्थियों के समझ से परे हो रहा है.
इसे विस्तृत रूप से समझने के लिए पर्याप्त समय चाहिए था. अभ्यर्थियों ने कहा है कि 18 दिसंबर को ही विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.