10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपा-द्विज हत्याकांड का आरोपी पकड़ाया

जमशेदपुर. हत्या करने की सुपारी में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर साथी की हत्या करने के बाद चर्चित दीपा-द्विज हत्याकांड का एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार मुकेश शर्मा ने हत्याकांड में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. बताया जाता […]

जमशेदपुर. हत्या करने की सुपारी में मिले पैसे के बंटवारे को लेकर साथी की हत्या करने के बाद चर्चित दीपा-द्विज हत्याकांड का एक संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार मुकेश शर्मा ने हत्याकांड में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

बताया जाता है कि पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक के समीप बन रहे मार्केट कॉम्पलेक्स की एक दुकान में कारपेंटर का काम कर रहे मुकेश शर्मा और मोहन शर्मा के बीच सोमवार को सुपारी में मिले पैसे के बंटवारे के कारण विवाद हो गया. यह सुपारी उन्होंने मानगो के मधुसूदन अपार्टमेंट में गत 15 नवंबर को हुई मां-बेटे दीपा और द्विज हत्याकांड के लिए लिया था. मुकेश और मोहन के बीच विवाद के बाद बात इतनी बिगड़ गयी कि मुकेश शर्मा ( 27) ने मोहन शर्मा (27) की लकड़ी छिलने के हथियार बटाली से वार कर हत्या कर दी. इस दौरान दोनों में झड़प भी हुई.

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने हल्दीपोखर रोड स्थित नदी में बटाली छुपा दिया और वापस कॉम्पलेक्स में आ गया. सुबह जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली,तो लोगों ने मुकेश को अंदर ही बंद कर दुकान का शटर बाहर से लगा दिया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस उसे पोटका थाना ले गयी, जहां पूछताछ के क्रम में उसने दीपा-द्विज हत्याकांड के राज खोले. वहीं पांच दिन से पुलिस हिरासत में बंद दीपा के पति बैंक मैनेजर शशि कुमार व गिरफ्तार मुकेश शर्मा को आमने-सामने कर पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस अभी तक हत्या के पीछे बैंक मैनेजर की संलिप्तता मान कर चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें