रांची: हॉर्स ट्रेडिंग-2012 में आरोपियों के विरुद्ध 14 फरवरी को आरोप गठन किया जायेगा. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत ने आरोप गठन की यह तिथि तय की है. आरोप गठन के लिए अदालत द्वारा निर्धारित की गयी यह तीसरी तिथि है.
हॉर्स ट्रेडिंग के इस मामले में अदालत ने सबसे पहले 22 जनवरी को आरोप गठन की तिथि तय की थी. निर्धारित तिथि पर आरोपी आरके अग्रवाल की ओर से इसे ऊपरी अदालत में चुनौती दिये जाने की सूचना दी गयी. इसके बाद अदालत ने आरोप गठन के लिए सात फरवरी की तिथि तय की. निर्धारित तिथि पर आरोपी की ओर से आवेदन देकर और समय की मांग की गयी.
अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए आरोप गठन के लिए 14 फरवरी की तिथि तय की. हॉर्स ट्रेडिंग के इस मामले में विधायक सीता सोरेन, उनके पिता बीएन मांझी, निजी सचिव राजेंद्र मंडल, निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल, निर्दलीय प्रत्याशी पवन धूत व उनके करीबी सुनील माहेश्वरी के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. सीता सोरेन उनके पिता व निजी सचिव के विरुद्ध अदालत से गैर जमानती वारंट जारी है. इन तीनों में से कोई भी अब तक विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजिर नहीं हुआ है. पवन धूत और सुनील माहेश्वरी जमानत पर हैं, जबकि आरके अग्रवाल जेल में हैं.