21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण का शिकार बना करबला टैंक रोड

रांची : मिशन चौक से एकरा मसजिद चौक तक जानेवाली सड़क का हाल बेहाल है. कहने को तो शहर के अधिकतर लोग इस सड़क का उपयोग मेन रोड के बाइलेन के रूप में करते हैं, लेकिन यह सड़क कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के पार्किंग जैसी दिखती है. मेन रोड के जाम रहने के हालत में […]

रांची : मिशन चौक से एकरा मसजिद चौक तक जानेवाली सड़क का हाल बेहाल है. कहने को तो शहर के अधिकतर लोग इस सड़क का उपयोग मेन रोड के बाइलेन के रूप में करते हैं, लेकिन यह सड़क कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के पार्किंग जैसी दिखती है.
मेन रोड के जाम रहने के हालत में इस बाइलेन सड़क पर शहरवासी अपने वाहन लेकर निकलते हैं, लेकिन आधी सड़क पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की वजह से यह सड़क भी जाम हो जाती है. इस सड़क में जगह-जगह टायर दुकान व अलमारी बनानेवाले दुकानदार अपने सामान सड़क पर ही रख देते हैं. न तो जिला प्रशासन को इस सड़क में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की फुरसत है और न ही नगर निगम के अधिकारियों को इस सड़क से कोई मतलब है.
हाइकोर्ट की रोक के बावजूद मेन रोड में सज रहा बाजार : हाइकोर्ट ने छह माह पूर्व ही मेन रोड में दुकानें लगाने पर रोक लगाया गया था, लेकिन आज मेन रोड पर दुकानें लग रही हैं. आलम यह है कि इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. ट्रैफिक पुलिस से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी प्रतिदिन इस सड़क से गुजरते हैं, लेकिन इन दुकानदारों को हटाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें