हरमू मंडी के कारोबारियों ने लगभग माल मंगाना बंद कर दिया है. वहीं कई दुकानें कारोबारी बंद कर दी हैं. छिटपुट रूप से पहले से बचे माल को बेचा जा रहा है. बहुत कम संख्या में ठेलावाले मंडी में पहुंच रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि कारोबार पूरी तरह से ठप है. असर यह भी है कि एक दुकानों में जहां चार से पांच मजदूर काम करते थे. उन्हें हटा कर एक मजदूर को रखा गया है.
Advertisement
15 करोड़ का कारोबार एक करोड़ पर सिमटा
रांची : रांची की फल मंडी और पंडरा मंडी में रोजाना लगभग 15 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जो मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये के आसपास में सिमट गया है. आम दिनों में जहां दोनों मंडियों माल की आवक होने और खरीदारों के कारण जबरदस्त भीड़ रहती थी, वहीं मौजूदा समय में मंडी […]
रांची : रांची की फल मंडी और पंडरा मंडी में रोजाना लगभग 15 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जो मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये के आसपास में सिमट गया है. आम दिनों में जहां दोनों मंडियों माल की आवक होने और खरीदारों के कारण जबरदस्त भीड़ रहती थी, वहीं मौजूदा समय में मंडी में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
हरमू मंडी के कारोबारियों ने लगभग माल मंगाना बंद कर दिया है. वहीं कई दुकानें कारोबारी बंद कर दी हैं. छिटपुट रूप से पहले से बचे माल को बेचा जा रहा है. बहुत कम संख्या में ठेलावाले मंडी में पहुंच रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि कारोबार पूरी तरह से ठप है. असर यह भी है कि एक दुकानों में जहां चार से पांच मजदूर काम करते थे. उन्हें हटा कर एक मजदूर को रखा गया है.
पंडरा बाजार में माल की आवक घटी : पंडरा बाजार में भी सामान की आवक काफी कम हो गयी है. आम दिनों में जहां हर दिन 100 से अधिक ट्रक माल आता था. अब यह घट कर लगभग 25 ट्रक पर पहुंच गया है. रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया कहते हैं कि पुराने नोट बंद होने के बाद व्यापारियों को माल मंगाने में परेशानी हो रही है. दूसरों के खाते में पैसा डालने में अब परेशानी हो रही है. कैश फ्लो जरूरत के अनुसार नहीं है.
क्या कहते हैं कारोबारी
हरमू मंडी के कारोबारी अब्दुल सलीम कहते हैं कि हर दिन मंडी में लगभग 10 लाख रुपये का कारोबार होता है. अब मुश्किल से 50,000 रुपये का कारोबार हो पा रहा है. सामान्य दिनों में हर दिन सेब चार से पांच ट्रक, केला चार से पांच ट्रक, संतरा दो से तीन ट्रक, मोसम्मी एक ट्रक आता था. अब माल मंगाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, साजिद का कहना है कि पैसों की दिक्कत के कारण माल नहीं मंगा रहे हैं. पहले से बचे माल भी मुश्किल से बिक रहे हैं. पुराने नोट बंद होने के बाद यह परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement