10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय वर्ष 2015-16: जेंडर बजट का 31%खर्च नहीं

रांची : वित्तीय वर्ष 20015-16 में जेंडर बजट के तहत महिलाओं और युवतियों के लिए किये गये बजटीय प्रावधान में से 31 प्रतिशत राशि खर्च नहीं की जा सकी है. जीन आशा और नारी उत्थान कोष में से एक रुपया भी खर्च नहीं हो सका. वित्तीय वर्ष 2015-16 में अलग से जेंडर बजट पेश नहीं […]

रांची : वित्तीय वर्ष 20015-16 में जेंडर बजट के तहत महिलाओं और युवतियों के लिए किये गये बजटीय प्रावधान में से 31 प्रतिशत राशि खर्च नहीं की जा सकी है. जीन आशा और नारी उत्थान कोष में से एक रुपया भी खर्च नहीं हो सका. वित्तीय वर्ष 2015-16 में अलग से जेंडर बजट पेश नहीं किया गया था.

हालांकि बजट भाषण में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप महिलाओं और युवतियों के लिए पैसों का प्रावधान किया गया था. सरकार ने महिलाओं और युवतियों से जुड़ी कुल 13 योजनाओं में 242.77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. इसमें से 168.32 करोड़ रुपये खर्च हुए. महिलाओं और युवतियों के लिए ली गयी 13 योजनाओं में से सिर्फ तीन योजनाएं ही एेसी हैं, जिसकी पूरी राशि खर्च की जा सकी है. इसमें कौशल विकास, नारी उत्थान कोष और तेजस्वनी योजना शामिल हैं.

अत्याधिक कुपोषितों के लिए घोषित जीवन आशा नामक योजना का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा सका. इस योजना के लिए 4.44 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. राजीव गांधी बालिका सशक्तीकरण योजना की 69 प्रतिशत राशि खर्च नहीं हो सकी. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना पर सिर्फ 24.26 प्रतिशत राशि खर्च की जा सकी. मुख्यमंत्री की घोषणाओं के आलोक में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के लिए बजट में 90 रुपये लाख का प्रावधान था. पर इसमें से सिर्फ पांच लाख रुपये ही खर्च किये जा सके हैं.
2015-16 के जेंडर बजट की राशि और खर्च ( करोड़ में)
मद बजट खर्च बचत
राजीव गांधी बालिका सशक्तिकरण योजना 66.03 20.72 45.31
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना 15.74 3.82 11.92
मुख्यमंत्री कन्या दान योजना 40.00 33.43 6.57
महिलाओं का कौशल विकास योजना 10.00 10.00 00
नारी उत्थान कोष 2.00 2.00 00
तेजस्वनी योजना 0.50 .0.50 00
महिलाओं को लिए राज्य का संसाधन 0.22 0.01 0.21
लक्ष्मी लाडली योजना 100.00 96.48 3.52
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 0.90 0.05 0.85
महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना 0.30 0.20 0.01
विधवा कल्याण 0.50 0.21 0.29
जीवन आशा 4.44 00 4.44

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें