रांची/जमशेदपुर. कदमा रामनगर स्थित रोड किराने नाला से बुधवार की शाम पुलिस ने नोटाे से भरा एक बोरा जब्त किया. सभी नोट को कैंची से आधा काटा हुआ है. एसएसपी ऑफिस में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू व सिटी एस पी प्रशांत आनंद ने इसकी जानकारी पत्रकारों को दी.
उन्होंने बताया कि आज शाम विवेक नामक खिलाड़ी ने कदमा पुलिस को सूचना दी कि रामनगर नाला में नोटो से भरा हुअा बोरा पड़ा है. सूचना पर पुलिस वहां पहुंच कर बोरा को अपने कब्जे में किया. देखने पर पता चला कि इस बोरा में नोट का एक तरफ का ही हिस्सा है. दूसरा हिस्सा दूसरे बोरा में भरकर किसी दूसरे जगह फेंक दिया गया है. पुलिस उसकी खोज कर रही है. उन्होंने बताया कि यह लगभग 25 लाख हो सकती है. सभी नोट एक हजार अौर पांच सौ के हैं.नाला में होने के कारण नोट पूरी तरह से भीगा हुआ है.