21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 40 हजार स्कूल इ विद्या वाहिनी से जुड़ेंगे

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय इ-विद्या वाहिनी योजना से जुड़ेंगे. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने का काम अंतिम चरण में है. सॉफ्टवेयर डेवलप करने की जिम्मेदारी एनआइसी को दी गयी है. स्कूलों के इ विद्या वाहिनी से जुड़ने से स्कूल संचालन, बच्चों के पठन-पाठन के स्तर, मध्याह्न भोजन व स्कूल में बच्चों के […]

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय इ-विद्या वाहिनी योजना से जुड़ेंगे. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने का काम अंतिम चरण में है. सॉफ्टवेयर डेवलप करने की जिम्मेदारी एनआइसी को दी गयी है. स्कूलों के इ विद्या वाहिनी से जुड़ने से स्कूल संचालन, बच्चों के पठन-पाठन के स्तर, मध्याह्न भोजन व स्कूल में बच्चों के लिए चल रही अन्य योजनाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी ली जा सकेगी. इसके लिए मोबाइल एप डेवलप किया गया है.
राज्य के 40 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय को इस सॉफ्टवेयर से जोड़ा जायेगा. स्कूल निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान ही स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी डाली जायेगी. वहीं शिक्षक विभिन्न टेस्ट में विद्यार्थियाें द्वारा प्राप्त अंक की भी जानकारी ऑनलाइन दी जायेगी. सॉफ्टवेयर गुणवत्ता युक्त शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसके माध्यम से स्कूल निरीक्षण के लिए जानेवाले पदाधिकारी को भी ऑनस्पॉट अपनी रिपोर्ट तैयार करनी होगी. सॉफ्टवेयर में स्कूल निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट देने की व्यवस्था की गयी है. बीआरपी-सीआरपी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कहां से अपनी रिपोर्ट दे रहे इसकी जानकारी भी विभाग को हो जायेगी. इसमें जीपीएस की भी व्यवस्था की गयी है. इससे अगर कोई पदाधिकारी कार्यालय में बैठे बिना स्कूल गये रिपोर्ट देते हैं, तो इसकी जानकारी हो जायेगी. गलत रिपोर्ट देने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
ग्रेडिंग में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी स्कूलों के ग्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू की है. ग्रेडिंग के बाद स्थिति में सुधार की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पदाधिकारियों के निरीक्षण के आधार पर स्कूलों की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन जिला व मुख्यालय के पदाधिकारी को होगी. रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को तय समय के अंदर स्थिति में सुधार करना होगा. स्थिति में सुधार नहीं होने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी.
ऐसे होगी स्कूलों की ग्रेडिंग
राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की ग्रेडिंग होगी. ग्रेडिंग प्वाइंट का निर्धारण कर लिया गया है. शीघ्र ही सभी जिलों को इससे संबंधित निर्देश भेजा जायेगा. ग्रेडिंग के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं. गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए सबसे अधिक 50 अंक रखे गये हैं. स्कूल के संसाधन के लिए 20, विद्यालय में शिक्षक व छात्र की उपस्थिति व विद्यालय प्रबंध समिति की विद्यालय के विकास कार्यों में सहभागिता के लिए 15-15 अंक निर्धारित किये गये हैं. वहीं विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए 15 अंक निर्धारित किये गये हैं. स्कूलों को चार ग्रेड में बांटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें