आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 नवंबर से वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. अभ्यर्थी अपने साथ अर्हता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र/दस्तावेजों की स्व हस्ताक्षरित एक-एक छाया प्रति जांच स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराते समय जांच दल को समर्पित करेंगे.
जिला पुलिस बल (हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, चतरा व कोडरमा) जांच स्थल कर्जन ग्राउंड स्टेडियम हजारीबाग में 4109 अभ्यर्थियों की जांच होगी. जिला पुलिस बल (धनबाद, बोकारो) जांच स्थल कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर-चार बोकारो में 2636 अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी. जिला पुलिस बल (दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज व पाकुड़) जांच स्थल आउटडोर स्टेडियम दुमका में 1821 अभ्यर्थी जांच में शामिल होंगे. जिला पुलिस बल (पलामू, गढ़वा व लातेहार) जांच स्थल खेल स्टेडियम लातेहार में 3429 अभ्यर्थी जांच परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं जिला पुलिस बल (पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां) जांच स्थल पुलिस केंद्र चाईबासा में 1063 अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे.