17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश पांडेय हत्याकांड: दोस्तों ने की मांग, आरोपियों को कड़ी सजा मिले

रांची : मुकेश पांडेय हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मंगलवार की शाम उनके दोस्तों ने आर्किड अस्पताल (लालपुर के सहाय कंपाउंड के समीप जहां मुकेश रहता था) से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला़ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मुकेश पांडेय को मारपीट कर हत्या […]

रांची : मुकेश पांडेय हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मंगलवार की शाम उनके दोस्तों ने आर्किड अस्पताल (लालपुर के सहाय कंपाउंड के समीप जहां मुकेश रहता था) से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला़ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मुकेश पांडेय को मारपीट कर हत्या कर दी थी़ दो डॉक्टर सहित चार लोग अब भी फरार है़ं सभी ऊंची पहुंच वाले और प्रभावशाली व्यक्ति हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि आरोपी डॉक्टर पैसे और प्रभाव के बल पर छूट सकते है़ं.

यदि वे आरोपी बरी हो जाते हैं, तो किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा दोबारा किसी मुकेश पांडेय की हत्या की जा सकती है़ कैंडल मार्च में राजू कुमार, विशाल, जय, कृष्णा, आनंद, अमृत, कौशल, संत, संजीव, यश तिवारी, गार्ड राजकुमार व रामपाल सहित काफी लोग शामिल हुए़ गौरतलब है कि कचहरी स्थित होटल राज रेसीडेंसी में रिंग सेरेमनी के दौरान 10 नवंबर को डॉक्टरों की पिटाई से मुकेश पांडेय की मौत हो गयी थी़ इनमें तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ डॉक्टर सचिन व चालक बबन सिंह जेल भेजे जा चुके है़ं, लेकिन डॉक्टर अरुण कुमार देव, डॉ मुकेश सिंह, रॉबर्ट, पप्पू व दो अन्य अब भी फरार है़ं आरोप है कि पुलिस उनकी तलाश नहीं कर रही है़

जांच कर कोतवाली पुलिस रांची पहुंची
मुकेश पांडेय हत्याकांड मामले की जांच करने गढ़वा गयी कोतवाली पुलिस की टीम मंगलवार को रांची लौट आयी़ टीम में केस के आइओ विश्राम उरांव व सिपाही शामिल थे़ कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकेश पांडेय के पिता महेंद्र पांडेय सहित घर के अन्य लोगों से पुलिस ने जानकारी हासिल की़ उनके दोस्त शोबित रंजन के संबंध में भी जानकारी हासिल की गयी़ परिजनों का कहना है कि शोबित रंजन से भी पुलिस कड़ाई से पूछताछ करे, ताकि इस मामले के कुछ और भी सच सामने आ सके़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें