रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में अधिकारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित संशोधित नियमावली व अधियाचना भेज दी है.
रांची विवि में कुलसचिव के पद पर डॉ अमर कुमार चौधरी को चार साल का विस्तार दिये जाने के कारण रजिस्ट्रार के रिक्त पद को नहीं दिखाया गया है. पिछले दिनों राज्यपाल सह कुलाधिपति के साथ हुई बैठक में राज्य सरकार की तरफ से बताया गया था कि विवि में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए जेपीएससी द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इधर, नियमावली नहीं मिलने के कारण आयोग ने उक्त विज्ञापन को ब्लॉक कर रखा था. सरकार द्वारा नियमावली कैबिनेट से स्वीकृत कराने के बाद आयोग को भेज दी गयी है. इसके बाद ही आयोग ने पुराने विज्ञापन को रद्द कर नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित करने का फैसला लिया है.