अांदोलन एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है. महासंघ के महासचिव सुनील कुमार साह ने बताया कि सचिव ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की अनुशंसा के अनुरूप सांतवा वेतनमान लागू करने की भी मांग की गयी है.
इसके अलावा सभी कर्मचारियों को परिवहन भत्ता देने, महिला प्रसार पदाधिकारियों को सेवानिवृत्ति लाभ भुगतान करने, जनसेवकों को सचिव संवर्ग तथा पद सोपान के अनुसार एसीपी और एमएसीपी का लाभ देने की मांग की गयी है. बैठक में मुक्तेश्वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, शिवकुमार सिंह, जीवी राम, रामाशीष पासवान, चंद्रकांत सिंह, रामकांत मिश्र, अखिलेश्वर कुमार अंबष्ठ, किशोरी सिंह, डॉ गणेश राम, आशुतोष सिंह, रामबदन राम आदि मौजूद थे.