सोंस में तहफुजे शरीयत सह इसलाहे मुआशरा कांफ्रेंस
चान्हो : सोंस गांव में रविवार को तहफुजे शरीअत सह इसलाहे मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. अंजुमन इसलामिया सोंस की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में मौलाना मो सफीक बलियावी ने तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रवैये की निंदा की. कहा कि यह शरीयत व कुरान से जुड़ा मामला है. इस पर किसी प्रकार का छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. एकरा मसजिद रांची के खतीब मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह कासमी ने कुरान व हदीस में तीन तलाक के नियम व कानून की विस्तार से चर्चा की. कहा कि उक्त मामले में किसी प्रकार के हस्तक्षेप स्वीकार नहीं होगा.
उन्होंने मुसलमानों को कुरान व हदीस के अनुसार जिंदगी बिताने, दहेज, तिलक जैसी कुप्रथा को मिटाने के लिए आगे आने व तीन तलाक के मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी निभाने का आह्वान किया. मौके पर चान्हो जामा मसजिद के खतीब महमूद आलम कासमी, मौलाना अब्बास, सोंस अंजुमन कमेटी के सदर जहीर खान, जियाउल रहमान, आसिफ रजा, मास्टर क्यूम, मो अतिक, मो अब्दाल, अख्तर हबीब, मो कमाल, तनवीर आलम, आफताब आलम, मो हफिज, नौशाद अंसारी, शमशाद आलम, मो रफीक, मास्टर अबरार, आसिफ नवाज सहित अन्य मौजूद थे.