10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के लिए जीयें, उनके लिए भी सोचें : मुख्यमंत्री

रांची : गरीबों के लिए जीयें, उनके लिए सोचें अौर उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहें. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को राज्य के बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना के उदघाटन के अवसर पर हटिया स्टेशन में कही. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास आज साकार हुआ है. इसके लिए पर्यटन मंत्री […]

रांची : गरीबों के लिए जीयें, उनके लिए सोचें अौर उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहें. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को राज्य के बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना के उदघाटन के अवसर पर हटिया स्टेशन में कही. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास आज साकार हुआ है. इसके लिए पर्यटन मंत्री व सचिव सहित अन्य बधाई के पात्र हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि राज्य के अभिवावकों को उनके जीवन काल में तीर्थ करवा कर उनकी मदद की जाये़ यह योजना किसी एक जाति-धर्म के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए है़ उन्होंने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस योजना के तहत कोल्हान प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर, संथाल परगना एवं पलामू प्रमंडल के भी श्रद्धालु तीर्थ यात्रा पर जायेंगे.

कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह मौका राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों के चेहरे पर खुशी देख कर काफी खुशी हो रही है. स्वागत भाषण सचिव राहुल शर्मा ने दिया. उन्होंने सभी तीर्थ यात्री 15 नवंबर को वापस हटिया पहुंचेंगे. डीआरएम अंशुल गुप्ता ने भी अपनी बातें रखी अौर इस आयोजन के लिए सरकार व आइआरसीटीसी के प्रति आभार प्रकट किया. मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, विकास आयुक्त अमित खरे, आइआरसीटीसी के सीएमडी डाॅ अरुण कुमार मनोचा भी मौके पर मौजूद थे.
सीएम ने यात्रा किट दिया
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोहन प्रसाद साहू व फागू एक्का को यात्रा किट प्रदान किया.
तीर्थ यात्रियों का स्वागत
हटिया स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. बैंड-बाजे, छऊ और पाइका नृत्य पेश कर उनका स्वागत किया गया. इससे पहले उन्हें नाश्ते का पैकेट व आई-कार्ड के साथ स्टेशन पर सुरक्षित बैठाया गया. ट्रेन में उन्हें ट्रैवल किट दिया गया, जिसमें जरूरत के सभी सामान थे. ये तीर्थ यात्री साक्षी गोपाल में उतरेंगे अौर वहां से उन्हें पुरी, कोर्णाक, लिंगराज मंदिर सहित अन्य जगहों पर घुमाया जायेगा. यात्रियों में रांची के 523, सिमडेगा 100, लोहरदगा 90, गुमला 140 व खूंटी जिला के तीर्थ यात्री शामिल थे. उनके साथ एक सहायक के अलावा कई अन्य को देखरेख के लिए भेजा गया है. पूरे ट्रेन को फूलों से सजाया-संवारा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें