10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा की, कहा हर प्रखंड में 300 एकड़ में करें सब्जी की खेती

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी प्रखंडों में 300 एकड़ भूमि पर सब्जी की खेती करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ड्रिप एरिगेशन के माध्यम से यह काम किया जाना चाहिए. उन्होंने फार्म मैकेनिज्म से 1000 सखी मंडल को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कृषि प्रसंस्करण मशीन खरीदने […]

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी प्रखंडों में 300 एकड़ भूमि पर सब्जी की खेती करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ड्रिप एरिगेशन के माध्यम से यह काम किया जाना चाहिए. उन्होंने फार्म मैकेनिज्म से 1000 सखी मंडल को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कृषि प्रसंस्करण मशीन खरीदने को कहा. बीज प्रसंस्करण के लिए सभी जिलों में नवंबर में ही ट्रेनिंग शुरू करने को कहा.उन्होंने गेंदा फूल की खेती पर भी बल दिया. कहा-जिन जिलों में बड़े पूजा स्थल हों, वहां गेंदा की खेती के लिए कार्य योजना तैयार करें. शनिवार को मुख्य सचिव झारखंड स्टेट लाइबलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं.
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने लोगों के स्वनियोजन, स्वावलंबन व जीविकोपार्जन के लिए सखी मंडल के माध्यम से विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 150 सखी मंडल हैं. इनमें से विशेषज्ञ मंडल की प्रोफाइलिंग करें. श्रीमती वर्मा ने कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास व पेयजल स्वच्छता कन्वर्जन वाली योजनाअों का क्रियान्वयन सखी मंडल व वीअो के माध्यम से कराया जाये. उन्होंने बकरी व मुर्गी खरीदने पर भी जोर दिया. कृषि उपकरणों की खरीद के लिए स्वयं सहायता समूह के खाते में पैसा जमा कराने को कहा. कहा गया कि केंद्र सरकार ने सखी मंडल को 3498 लाख रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराने के लिए जेएसएलपीएस को राशि दे दी है. उन्होंने जिला परियोजना पदाधिकारियों से कहा कि वे जिला स्तर पर कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी व केवीके के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके काम करें. बकरी व पशुपालन के क्षेत्र को आंगनबाड़ी के साथ टैग करें.
मुख्य सचिव ने इंटरप्राइजेज के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना तैयार करने को कहा. पांच प्रमंडलों में सेनेटरी नैपकीन बनाने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा. यही नैपकीन कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राअों को उपलब्ध करायी जायेगी. विद्यालयों में सखी मंडल के माध्यम से ड्रेस की आपूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार करें. दुग्ध कलेक्शन सेंटर से भी एसएचजी को जोड़ने को कहा. विभाग ने 150 दुग्ध केंद्रों को सखी मंडल से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें