रांची. होल्डिंग टैक्स की प्रस्तावित वृद्धि पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने विरोध जताया है. दलों ने होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के फैसले को जन विरोधी करार दिया. कहा, होल्डिंग टैक्स की वृद्धि होने से महंगाई की मार ङोल रही आम जनता के लिए नयी मुसीबत खड़ी हो जायेगी.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार यूपीए की नीतियों पर चल रही है. यूपीए की गलत नीतियों के कारण महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य सरकार जनता को महंगाई की आग में झोंक रही है. पार्टी होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के खिलाफ जल्द ही सड़क पर उतर कर अपना विरोध जतायेगी.
झाविमो के महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि विगत पांच सालों में सरकार ने अगर कुछ काम किया है, तो वह मात्र टैक्स बढ़ाने का है. नगर निगम एक और जहां लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में अक्षम है, वहीं दूसरी और निगम टैक्स बढ़ा कर आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के चक्कर में है. श्री मिश्र ने कहा कि पार्टी इस टैक्स बढ़ोतरी का विरोध करेगी.