मांडर/चान्हो: सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में मंगलवार को झाविमो कार्यकर्ताओं ने मांडर, मुड़मा व चुन्द में मुख्यमंत्री रघुवर दास व विधायक गंगोत्री कुजूर का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला व सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर प्रखंड झाविमो अध्यक्ष जमील मलिक, उपाध्यक्ष आबिद अंसारी, उप प्रमुख बुलु खान, महफूज आलम, मकबूल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर, चान्हो में भी झाविमो, झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिलागांई, मुरतो, बेयासी, सोंस, बीजूपाड़ा मदरसा चौक, चामा चौक व चोरेया में सीएम का पुतला फूंका. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस लेने की मांग की. नामकुम. राज्य सरकार अगर जमीन अधिग्रहण कर कॉरपोरेट घरानों की राज्य में उपस्थिति को ही विकास मान बैठी है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
झारखंड के इलाके संविधान की पांचवीं अनुसूची में आते हैं, इससे यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि भले ही झारखंड विशेष राज्य नहीं पर यह सामान्य राज्य भी नहीं हैं. यहां दूसरी जगहों से भिन्न सीएनटी व एसपीटी जैसे कानून लागू हैं, जो यहां के आदिवासियों व मूलवासियों के संरक्षण के लिए बने हैं. सरकार उनमें बदलाव कर यहां के लोगों की जमीनें लूटने का काम करेगी, तो इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
यह बातें पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों ने कही. सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विरोध में नामकुम में खरसीदाग, लोवाडीह चौक व नामकुम बाजार चौक पर मुख्यमंत्री व टीएसी के सदस्यों का पुतला फूंका गया. बेड़ो. झारखंड आदिवासी संघर्ष मोरचा, झाविमो सहित अन्य आदिवासी संगठनों ने महावीर चौक, नरकोपी बाजार टांड़, तुको चौक, लामकाना मोड़, लापुंग मोड़ व केशा मोड़ में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. इससे पूर्व जुलूस निकाला गया. मौके पर बिरसु मिंज, रामलखन सिंह, सुनील कच्छप, नवल किशोर सिंह, सुलेमान तिर्की, मजकुर सिद्दीकी, मंजूर अंसारी, इम्तेयाज आलम सहित कई लोग मौजूद थे.
ओरमांझी. सरना पड़हा समाज व 22 पड़हा समिति सदमा के तत्वावधान में शास्त्री चौक दड़दाग में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. अध्यक्षता प्रेमनाथ मुंडा ने की. इस दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के निर्णय का जोरदार विरोध किया गया. मौके पर बल्लू पाहन, रमेश चंद्र उरांव, मंगल उरांव, जगमोहन उरांव, भादो उरांव, रमेश उरांव, जगमोहन मुंडा, दिलरंजन पाहन, शिवनाथ मुंडा आदि मौजूद थे.
कांके. ब्लॉक चौक में आदिवासी नेता सोमा उरांव के नेतृत्व में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. वक्ताअों ने कहा कि सरकार आदिवासियों के हित के बजाय जनविरोधी कार्यों में लगी है. टीएसी के सदस्य रघुवर दास के चट्टे-बट्टे हैं. मौके पर जया भगत, अमर तिर्की, अनिता गाड़ी, दशमी टोप्पो, एतवा उरांव, कैलाश सहित कई लोग मौजूद थे.
अनगड़ा. आजसू पार्टी ने गोंदलीपोखर चौक में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन का पुतला दहन किया. कहा कि विधायक आदिवासी-मूलवासी की भावना के विरुद्ध सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन करने के पक्षधर बने हुए हैं. भाजपा सरकार मूल वासियों को गुलाम बनाने व उनकी जमीन हड़पने के लिए एक्ट में संशोधन करना चाह रही है. रौशनलाल मुंडा, जगन्नाथ महतो, राजेंद्र शाही मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.
इटकी. झाविमो कार्यकर्ताअों ने इटकी बाजार के अलावा प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. सरकार विरोधी नारे लगाये. प्रखंड उपाध्यक्ष रहम्मतुल्ला अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार के जनविरोधी कार्यों का पार्टी द्वारा विरोध जारी रहेगा. मौके पर बलराम गोप, अब्बू माज, इबरार आलम, लाला खान, अली, अब्दुल व अन्य मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. आदिवासी संघर्ष मोरचा ने चेकनाका चौक पर सीएम का पुतला फूंका. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन अध्यादेश वापस लेने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों को झारखंड में लाकर यहां के किसानों-मजदूरों का हक मारना चाहती है. पुतला दहन का नेतृत्व राहुल उरांव ने किया. मौके पर अजय कच्छप, बैद्यनाथ मुंडा, सत्यम कच्छप, बहादुर उरांव, रोहित बैठा, अशोक मुंडा, चिलगु कच्छप, राज मुंडा, लुदू लोहरा, शनि लिंडा, मंगल मुंडा, सुभाष उरांव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.