Advertisement
झारखंड : रिम्स में अगले वर्ष से नि:शुल्क हार्ट सर्जरी
रांची : राज्य के मरीजों को अभी निजी अस्पतालों में महंगी दर पर हार्ट सर्जरी करानी पड़ रही है. रिम्स में अॉपरेशन शुरू होने पर मरीजों को सिर्फ उपकरण व कुछ खास दवाअों के ही पैसे लगेंगे. रिम्स में सर्जरी के अलावा ओटी, आइसीयू, नर्सिंग व ऑक्सीजन के पैसे नहीं लिये जाते हैं. वहीं निजी […]
रांची : राज्य के मरीजों को अभी निजी अस्पतालों में महंगी दर पर हार्ट सर्जरी करानी पड़ रही है. रिम्स में अॉपरेशन शुरू होने पर मरीजों को सिर्फ उपकरण व कुछ खास दवाअों के ही पैसे लगेंगे. रिम्स में सर्जरी के अलावा ओटी, आइसीयू, नर्सिंग व ऑक्सीजन के पैसे नहीं लिये जाते हैं. वहीं निजी अस्पतालों में मरीजों को इन सभी सेवाओं के लिए पैसे देने पड़ते हैं. गौरतलब है कि निजी अस्पतालों में एक हार्ट सर्जरी पर डेढ़ से तीन लाख रुपये तक का खर्च आता है. रिम्स में यह काम अधिकतम 75 हजार रुपये में हो जायेगा.
रिम्स के सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी विंग तैयार हो रहा है. यह कार्डियोलॉजी विंग के दूसरे तल्ले पर होगा. रिम्स में एक कार्डियेक सर्जन डॉ मनोज ने योगदान दिया है. वहीं पांच असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया है.
सस्ता अॉपरेशन : रिम्स में सीटीवीएस विंग शुरू हो जाने से ओपेन हार्ट सर्जरी 75 हजार व वाल्व रिप्लेसमेंट 65 हजार में किये जायेंगे. वहीं बच्चे के दिल के छेद का ऑपरेशन 50 हजार रुपये में किया जा सकता है.
हार्ट सर्जरी शुरू करने में मुख्यमंत्री की भी रुचि : राज्य के मरीजों को हार्ट सर्जरी के लिए वेल्लोर, बेंगलुरू व दिल्ली न जाना पड़े, इसलिए मुख्यमंत्री राज्य में ही सर्जरी शुरू कराने चाहते हैं. रिम्स निदेशक द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
करीब सौ मरीज जाते हैं महानगर : रिम्स के कार्डियेक सर्जन डाॅ मनोज ने बताया कि हमारे ओपीडी में जितने मरीज परामर्श के लिए आते हैं, उनमें से लगभग 30 मरीज महानगर रेफर किये जाते हैं. वहीं निजी अस्पतालों की भी अोपीडी से रेफर किये गये मरीजों को जोड़ लें, तो हर माह राज्य से करीब सौ मरीज ऑपरेशन के लिए दूसरे राज्य जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement