बड़ा तालाब में एक नाव की तैनाती भी की गयी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस के 36 जवान (महिला व पुरुष पुलिसकर्मी) तैराकी में भी निपुण हैं. बड़ा तालाब के अलावा विभिन्न तालाब में उन्हें भी ड्यूटी पर लगाया है, ताकि किसी को डूबने से बचाया जा सके. एक नाव की व्यवस्था पुलिस की ओर से चडरी तालाब में भी की गयी है. इसके अलावा बड़ा तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम के अलावा कुछ अन्य तालाब में एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रहेगी. पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.
BREAKING NEWS
झारखंड : ड्रोन कैमरे से होगी घाटों की निगरानी
रांची: राजधानी के बड़े छठ घाटों (जहां लोगों की भीड़ अधिक होती है) पर सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. महिला व पुरुष पुलिसकर्मी (जो तैरना जानते हैं) की भी अलग से तैनाती विभिन्न छठ घाटों पर की गयी है. शनिवार को ड्रोन कैमरे का […]
रांची: राजधानी के बड़े छठ घाटों (जहां लोगों की भीड़ अधिक होती है) पर सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. महिला व पुरुष पुलिसकर्मी (जो तैरना जानते हैं) की भी अलग से तैनाती विभिन्न छठ घाटों पर की गयी है.
शनिवार को ड्रोन कैमरे का ट्रायल बड़ा तालाब में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और सिटी एसपी कौशल किशोर ने किया.
एसएसपी ने की आम जनता से अपील : गहरे पानी में न जायें, प्रशासन द्वारा चिह्नित जगह से आगे न जायें, छठ घाटों पर पटाखा सावधानी से छोड़े, परिजन बच्चों पर निगरानी रखें व किसी प्रकार की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement