10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं कमजोर नहीं : सिस्टर वॉन

रांची: संत अन्ना धर्मसमाज की सुपीरियर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं है़ं वे अपने विकास के लिए स्वयं कार्य कर सकती है़ं एक-दूसरे को आगे बढ़ा सकती है़ं वे संत अन्ना स्कूल परिसर, पुरूलिया रोड में आयोजित तीन दिवसीय माता बेर्नादेत्त विकास मेला के उदघाटन के मौके पर बोल […]

रांची: संत अन्ना धर्मसमाज की सुपीरियर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन ने कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं है़ं वे अपने विकास के लिए स्वयं कार्य कर सकती है़ं एक-दूसरे को आगे बढ़ा सकती है़ं वे संत अन्ना स्कूल परिसर, पुरूलिया रोड में आयोजित तीन दिवसीय माता बेर्नादेत्त विकास मेला के उदघाटन के मौके पर बोल रहीं थी़ं.
अधिवक्ता सिस्टर सेवती पन्ना ने कहा कि धर्म बहनें ग्रामीण इलाकों में एसटी, एससी, ओबीसी महिलाओं को जड़ी-बूटी से चिकित्सा, आर्थिक स्वावलंबन के लिए स्वयं सहायता समूहों के गठन आदि के द्वारा सशक्त कर रही है़ं इस अवसर पर सिस्टर रोशनी लकड़ा, सिस्टर जेरोम, सिस्टर डोरोथी कुल्लू, फादर अमृत कुजूर, सिस्टर दिव्या गुलाब लकड़ा, सिस्टर मटिल्डा हसड़ा, सिस्टर मोनिका कुजूर, सिस्टर बेर्नादेत्त बेक, सिस्टर शशिलता लकड़ा, सिस्टर थियोफिला समद, सिस्टर टेरेसा लुगुन व अन्य मौजूद थी़ं.
मेले में लगाये गये हैं 35 स्टॉल : विकास मेले में 35 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें रांची, गुमला, मध्य प्रदेश व जलपाइगुड़ी की महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद उपलब्ध है़ं मड़आ, चावल, गेहूं, चना, मटर, मकई व दाल से बना देशी हॉर्लिक्स का पैकेट 150 रुपये, सरला साग 60 रुपये, कुरथी दाल 60 रुपये, मट्ठा साग 100 रुपये व चाकोड़ साग 100 रुपये प्रति पैकेट बिक रहा है़ मलेरिया से बचाव की दवा, केंचुआ खाद, ब्लड प्रेशर में उपयोगी मुनगा, जांडिस में काम आने वाला गोम्हा, कुदरुम, कोरोेया, बांस से बने विभिन्न अाकार के मोढ़े, अरसा, निमकी, मिक्चर , मूढ़ी के लड्डू, टेबल क्लॉथ, बेड शीट, पिलो कवर, हाउस कोट, हस्तशिल्प व सजावट की वस्तुओं की भी बिक्री हो रही है. मेले का समय सुबह नौ से शाम छह बजे तक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें