बिजली वितरण सुलभ बनाने के लिए राहे, बंता व जोन्हा में सबस्टेशन का निर्माण कराये जाने की भी बात कही गयी़ इन दोनों योजनाओं काे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से किया जायेगा़ एक अतिरिक्त सबस्टेशन का निर्माण तमाड़ में किया जायेगा़
बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रेवेन्यू विलेज के टोलों तक बिजली पहुंचाने का सर्वे पूरा कर लिया गया है़ घरों तक बिजली सुविधा पहुंचाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है़ तमाड़ के 46, सोनाहातू के 257, सिल्ली के 338, बुंडू के 231 व अनगड़ा के 270 गांव-टोले में बिजली पहुंचाने की कवायद जल्द ही पूरी की जायेगी़ भविष्य में सिल्ली को सीधे हटिया ग्रिड से जोड़ने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी़ विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पावर ग्रिड व सबस्टेशन निर्माण में जमीन के हस्तांतरण की समस्या की बात कही गयी. इस संदर्भ में सुदेश महतो ने सक्षम पदाधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए उचित दिशा निर्देश दिया़ श्री महतो के आवास पर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता शामिल हुए़