इस संबंध में अवर निबंधक राहुल चौबे ने बताया कि धीरे-धीरे रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ेगी. ज्ञात हो कि 29 अक्तूबर से जमीन की नयी दर लागू की जा चुकी है. हर वर्ष अगस्त माह में जमीन की कीमतें निर्धारित की जाती हैं. वहीं, शादी का निबंधन करानेवालों की भी भीड़ रही.
Advertisement
नयी दर से जमीन की रजिस्ट्री शुरू
रांची: नयी दर से जमीन की रजिस्ट्री बुधवार से शुरू हो गयी. पहले दिन 29 डीड की रजिस्ट्री हुई. इसमें दो फ्लैट की भी रजिस्ट्री शामिल है. इसको लेकर सुबह से ही रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ रही. 10 बजे से टोकन काटने की प्रक्रिया शुरू हुई. देर शाम तक रजिस्ट्री होती रही. इस संबंध में […]
रांची: नयी दर से जमीन की रजिस्ट्री बुधवार से शुरू हो गयी. पहले दिन 29 डीड की रजिस्ट्री हुई. इसमें दो फ्लैट की भी रजिस्ट्री शामिल है. इसको लेकर सुबह से ही रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ रही. 10 बजे से टोकन काटने की प्रक्रिया शुरू हुई. देर शाम तक रजिस्ट्री होती रही.
अगले माह से रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना : अगले माह से रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी होने की संभावना है. यानी, दिसंबर से लोगों को चार फीसदी की जगह छह फीसदी रजिस्ट्री शुल्क देना होगा.
अपर समाहर्ता ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया: अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने बुधवार को निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अवर निबंधक से दस्तावेज रखने की स्थिति का जायजा लिया. दस्तावेज एक दिन में वापस कर दिया जाता है या नहीं इस बारे में भी अवर निबंधक से जानकारी ली. श्री मिश्रा ने निबंधन कार्यालय के पूरे भवन को भी देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement