रांची: शहर में करीब एक हजार से अधिक होर्डिग लगे हुए हैं, पर बाजार शाखा द्वारा बताया जाता है कि मात्र 200 होर्डिग ही शहर में हैं. वहीं, नगर निगम की जितनी भी दुकानें शहर में हैं, उन सभी की बंदोबस्ती में व्यापक अनियमितता हुई है. बंदोबस्ती की इन दुकानों की पक्की ढलाई नहीं होनी थी, पर निगम की बाजार शाखा ने पैसे लेकर इन दुकानों की ढलाई करने का आदेश दिया है. इसलिए बाजार शाखा प्रभारी को तत्काल उनके पद से हटाया जाये.
उक्त बातें सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद ओमप्रकाश, सलाउद्दीन, अरुण झा व मो असलम ने उठायी. पार्षदों ने आरोप लगाया कि अपर बाजार में जितनी भी निगम की दुकानें हैं, उन सभी दुकानों से बाजार शाखा प्रभारी ने पैसे वसूल कर ढलाई करने का आदेश दिया है. इसलिए बाजार शाखा प्रभारी एसके ठाकुर के पूरे कार्यकाल की जांच हो. सीइओ मनोज कुमार ने कहा कि वह पार्षदों की मांग पर गंभीर हैं. अगर बाजार शाखा ने बंदोबस्ती की जमीन पर कोई गड़बड़ी की है तो बाजार शाखा के प्रभारी एसके ठाकुर सहित संबंधित सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी सीइओ एसके लाल, ओमप्रकाश साह, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, स्वास्थ्य पदाधिकारी अजय कुमार मांझी आदि उपस्थित थे.
अंदर बैठक बाहर नारेबाजी
बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल पर भी चर्चा हुई. इस पर पार्षदों ने कहा कि निगम कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं. इसलिए इन कर्मचारियों पर नो वर्क नो पे लागू किया जाये. इसे निगम बोर्ड ने स्वीकृति दे दी. इधर निगम के हड़ताली कर्मचारियों को जैसे ही नो वर्क नो पे निर्णय की सूचना मिली, वे धरना स्थल से उठ कर निगम सभा कक्ष के समीप पहुंच गये व जम कर नारेबाजी करने लगे. एक घंटा तक सभागार में अंदर बैठक चलती रही, बाहर निगम कर्मचारी नारेबाजी करते रहे.
10 दिन में नालियों का इस्टीमेट
बैठक में पार्षदों ने नगर निगम द्वारा नाली व सड़क का टेंडर नहीं कराये जाने पर आपत्ति जतायी. पार्षदों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द सड़क नाली का टेंडर नहीं होता है, तो फिर क्षेत्र के लोगों के सामने मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे. इस पर निगम सीइओ ने कहा कि एक सप्ताह में पूरे शहर की सड़क व नालियों का इस्टीमेट बनवा कर टेंडर करवा देंगे. बैठक में सीइओ ने कहा कि सड़क व नालियों की गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो इसके लिए निगम एक धावा दल का गठन करेगा. यह दल निगम के द्वारा बनाये जा रहे सड़क व नालियों की जांच करेगा.
लोवाडीह चौक का नाम बदला
सोमवार को रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में लोवाडीह चौक को शहीद रघुनाथ महतो चौक करने पर स्वीकृति प्रदान की गयी. पार्षद श्रवण महतो ने उक्त प्रस्ताव को निगम बोर्ड में उठाया, जिसका समर्थन पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने किया. चौक के नामकरण को निगम बोर्ड से स्वीकृति दिये जाने पर कुरमाली भाषा परिषद के अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो व सिल्ली के पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने निगम के डिप्टी मेयर, पार्षद सहित सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया है.
हर माह 10 को होगी बोर्ड की बैठक
पार्षदों ने आपत्ति जतायी कि निगम बोर्ड की बैठक हर माह नहीं हो रही है. इससे हमलोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को उचित स्थल पर नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए हर महीने के किसी एक दिन को फिक्स कर दिया जाये, जिस दिन बोर्ड की बैठक होगी. इस पर निगम सीइओ ने कहा कि हर माह की 10 तारीख को बोर्ड की बैठक होगी.