परिजनों को शंका है कि आरोपियों ने शकील को जहर पिला दिया होगा. उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरचरण माली, महेश माली व मनीष मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना से गुस्साये परिजनों ने 30 अक्तूबर को अपराह्न दो बजे से 3:30 बजे तक शव के साथ पिठोरिया चौक को जाम रखा. डीएसपी द्वारा मृतक की पत्नी को पारिवारिक योजना का लाभ, विधवा पेंशन सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. वहीं दूसरी ओर मनीष मुंडा व महेश माली का कहना है कि जिस समय घटना घटी उस वक्त वे गांव में नहीं थे.
Advertisement
पिठोरिया: 29 अक्तूबर की रात दो पक्षों में हुई थी मारपीट एक की मौत, तीन गिरफ्तार
पिठोरिया: थाना क्षेत्र के जिदू बरवाटोली में दो पक्षों की मारपीट में ऊपर कोनकी निवासी 35 वर्षीय शकील अंसारी की मौत हो गयी. घटना 29 अक्तूबर की रात की है. इस संबंध में मृतक के भाई अलीम अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार शकील अंसारी उरूगुटू बाजार से लौट रहा था. उसी […]
पिठोरिया: थाना क्षेत्र के जिदू बरवाटोली में दो पक्षों की मारपीट में ऊपर कोनकी निवासी 35 वर्षीय शकील अंसारी की मौत हो गयी. घटना 29 अक्तूबर की रात की है. इस संबंध में मृतक के भाई अलीम अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार शकील अंसारी उरूगुटू बाजार से लौट रहा था. उसी दौरान जीदू बरवाटोली के पास घात लगाये गुरचरण माली, राजू माली, महेश माली, पंकज माली, महेंद्र मुंडा, मनीष मुंडा व धनु उरांव ने उसके साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर पहुंचे घर वाले शकील को इलाज के लिए ले जा रहे थे, उसी दौरान उसके मुंह से झाग निकला व मौत हो गयी.
परिजनों को शंका है कि आरोपियों ने शकील को जहर पिला दिया होगा. उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरचरण माली, महेश माली व मनीष मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना से गुस्साये परिजनों ने 30 अक्तूबर को अपराह्न दो बजे से 3:30 बजे तक शव के साथ पिठोरिया चौक को जाम रखा. डीएसपी द्वारा मृतक की पत्नी को पारिवारिक योजना का लाभ, विधवा पेंशन सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. वहीं दूसरी ओर मनीष मुंडा व महेश माली का कहना है कि जिस समय घटना घटी उस वक्त वे गांव में नहीं थे.
पिस्तौल व गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
अनगड़ा. अनगड़ा पुलिस ने रविवार को गेतलसूद स्थित फूड पार्क के समीप से अजय कुमार सिंह (सोसो, सिकिदिरी) व शंभु बड़ाइक (बीसा, अनगड़ा) को पकड़ा. इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 7.65 बोर की दो गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया. सोमवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता में सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि अजय कुमार सिंह वांछित अपराधी है. वह अनगड़ा व सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कई क्रशर व ईंट व्यवसायियों से रंगदारी वसूल चुका है. उस पर अनगड़ा थाना में आर्म्स एक्ट का मामला (72/2016) दर्ज है. यह मामला गेतलसूद बाजार में सरेआम गोली चालन व लूटपाट का है. अजय 2010 में पुणे (महाराष्ट्र) में एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट में भी शामिल था. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे व अन्य अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था. जिसमें उसे सजा भी हुई थी. 2015 में हटिया थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी दीनदयाल साहू की हत्या में भी अजय शामिल था. जनवरी 2016 में अजय व शंभु सोनाहातू थाना क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना में शामिल थे. उक्त कांड के सभी अपराधी पकड़ लिये गये थे, लेकिन ये दोनों फरार थे. इनकी गिरफ्तारी में थानेदार रामबाबू मंडल, एएसआइ रघुनंदन तिवारी, प्रदीप कुमार साह सहित जिला पुलिस के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement