22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली नहीं होती देख युवकों ने किया हंगामा, सड़क जाम की भी कोशिश

रांची: त्रिपुरा राइफल्स बटालियन में बहाली के लिए आये युवकों ने हंगामा किया. कांके रोड में गाड़ियों को रोक कर सड़क जाम करने का प्रयास किया. शनिवार की सुबह दो हजार से अधिक युवक कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन पहुंचे गये. बहाली के लिए दौड़ 30 अक्तूबर को होनी थी. विज्ञापन में बहाली का […]

रांची: त्रिपुरा राइफल्स बटालियन में बहाली के लिए आये युवकों ने हंगामा किया. कांके रोड में गाड़ियों को रोक कर सड़क जाम करने का प्रयास किया. शनिवार की सुबह दो हजार से अधिक युवक कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन पहुंचे गये. बहाली के लिए दौड़ 30 अक्तूबर को होनी थी.

विज्ञापन में बहाली का स्थल पुलिस लाइन लिखा हुआ था, लेकिन जब युवकों को पता चला कि पुलिस लाइन में कोई बहाली नहीं होगी, तब वे आक्रोशित हो गये. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद आक्रोशित युवकों को समझा-बुझा कर मोरहाबादी मैदान ले गये. मोरहाबादी मैदान में युवक फिर से फरजी विज्ञापन जारी कर बहाली लेने का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे. वहां से कुछ युवक फिर से कांके रोड पहुंच गये और उन्होंने हंगामा किया. जब पुलिस ने युवकों ने बताया कि बहाली की बात सही है, उन्हें बहाली के बारे में फिर से तिथि निर्धारित कर त्रिपुरा राइफल्स की ओर से बाद में सूचना दी जायेगी. तब युवक शांत हुए और वहां से चले गये.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार त्रिपुरा राइफल्स में बहाली को लेकर काफी पूर्व एक पत्र जिला प्रशासन के पास आया था. जिला प्रशासन की ओर से पत्र पुलिस लाइन को भेज दिया गया था. पुलिस लाइन की ओर से जिला प्रशासन को बताया गया था यहां बहाली संभव नहीं है. इसलिए बहाली के लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम आवंटित किया जा सकता है.

स्थल निरीक्षण के लिए आया था जवान
अधिकारियों के अनुसार त्रिपुरा राइफल्स का एक जवान पूर्व में पुलिस लाइन स्थल निरीक्षण के लिए भी आया था. उसके बाद त्रिपुरा राइफल्स की ओर से किसी ने भी पुलिस अधिकारियों से स्थान उपलब्ध कराने के लिए संपर्क नहीं किया. बहाली में शामिल होने पहुंचे युवकों ने जो विज्ञापन दिखाया था, उसमें 30 अक्तूबर और एक नवंबर को पुलिस लाइन में बहाली होनी थी. विज्ञापन 134 पदों पर बहाली के लिए जारी किया गया था. बहाली में शामिल होने झारखंड, बिहार सहित दूसरे राज्यों के युवक पहुंचे थे. यहां बहाली नहीं होते देख युवक आक्रोशत हो गये और हंगामा करने लगे़ बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा कर उन्हें शांत कराया.
जैप वन परिसर में हो सकती है बहाली
त्रिपुरा राइफल्स में बहाली की मांग को लेकर कुछ युवक शनिवार की रात एसएसपी आवास पहुंचे. वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने जैप वन से संपर्क करने युवकों को बताया गया कि त्रिपुरा राइफल्स के कुछ अधिकारी जैप वन में ठहरे हैं, वहीं बहाली हो सकती है. हालांकि इससे पहले वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने युवकों को बताया था कि बहाली होने की कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है. बहाली त्रिपुरा राइफल्स को लेना है. वहां के अधिकारी ही इसके बारे जानकारी दे पायेंगे. बिहार और छत्तीसगढ़ से आये कई युवक वापस लौट गये हैं, जबकि कई युवकों ने सुबह तक रांची में ही रुकने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें