17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जवानों के सम्मान में एक दीप अवश्य जलायें : विधायक

पिस्कानगड़ी: केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगड़ी में एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शहीद महेश लकड़ा की पत्नी बसंती लकड़ा को संस्थान की ओर से शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित विधायक गंगोत्री कुजूर ने इस दिवाली शहीद सैनिकों के सम्मान में घरों में […]

पिस्कानगड़ी: केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगड़ी में एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शहीद महेश लकड़ा की पत्नी बसंती लकड़ा को संस्थान की ओर से शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित विधायक गंगोत्री कुजूर ने इस दिवाली शहीद सैनिकों के सम्मान में घरों में एक-एक दीप जलाने की बात कही.

संस्थान के निदेशक डॉ अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के जवान विपरीत परिस्थितियों में भी सरहद पर डटे रहते हैं, तब हम चैन से सोते हैं. इन सैनिकों को भी सम्मान देने की अावश्यकता है.

कर्मियों ने शहीदों के नाम पर दीप जलाने की शपथ भी ली. मौके पर संस्थान के कर्मियों ने सैनिक वेलफेयर फंड बनाया. जिसमें वे प्रत्येक माह10 रुपये जमा करेंगे. जिसे प्रधानमंत्री वेलफेयर फंड में जमा कराया जायेगा. उसका उपयोग सैनिक कल्याण में होगा. शहीदों की स्मृति में वैज्ञानिक डॉ जेपी पांडेय ने पिक्टोरियल प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन ललन कुमार चौबे व धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डॉ बीपी गुप्ता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें