Advertisement
बोकारो का एसपी बता कर जमाता था धौंस, गिरफ्तार
रांची/कोलकाता: कसबा थाना की पुलिस ने खुद को बोकारो एसपी बताने वाले सौमेन कुमार सूर्यवंशी (29 वर्ष) नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह जमशेदपुर का रहनेवाला है. उसे बागुइहाटी के चिनार पार्क स्थित एक फ्लैट से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एसपी का नकली पहचान पत्र, तीन पैन कार्ड, एक […]
रांची/कोलकाता: कसबा थाना की पुलिस ने खुद को बोकारो एसपी बताने वाले सौमेन कुमार सूर्यवंशी (29 वर्ष) नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह जमशेदपुर का रहनेवाला है. उसे बागुइहाटी के चिनार पार्क स्थित एक फ्लैट से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से एसपी का नकली पहचान पत्र, तीन पैन कार्ड, एक एयर गन, दो तलवार और एक पासपोर्ट जब्त किये हैं. अलीपुर कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोप है कि वह खुद को बोकारो एसपी बता कर जनता और पुलिस को परेशान करता था.
कैसे करता था परेशान : जमशेदपुर निवासी सौमेन कसबा के प्रांतिक पल्ली स्थित एक फ्लैट में रह रहा था. फरवरी से सितंबर तक यहां रहा. वह खुद को बोकारो का एसपी बताता था. उसके पास तीन गाड़ियां हैं, जिनमें से एक में लालबत्ती लगी है. इलाके में रहनेवाले आमलोगों को वह अक्सर धमकाता था. कई बार मारपीट भी की. कई बार उसने कसबा थाना जाकर काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिसवालों को धमकी भी दी. इलाके में गाड़ियों और लोगों से मोटी रकम भी वसूल कर चुका है.
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच : कसबा थाना में कई लोगों ने सौमेन के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने 18 अक्तूबर को एक एफआइआर दर्ज की. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क किया. झारखंड पुलिस ने साफ कहा कि इस नाम का कोई आइपीएस अधिकारी बोकारो एसपी के पद पर नहीं है और ना ही वहां का कोई एसपी कोलकाता में है. इसके बाद पुलिस ने कथित एसपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह कसबा स्थित फ्लैट से फरार हो गया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह बागुइहाटी के एक फ्लैट में छिपा है. बागुइहाटी पुलिस की मदद से कसबा पुलिस ने फर्जी एसपी को गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया को भी दिया था चकमा : जांच में पता चला कि फरवरी में एक सड़क दुर्घटना के बाद भाग रहे तृणमूल छात्र नेता कनिष्क मजूमदार को उसने पकड़ा था. इस दौरान मीडिया के सामने उसने खुद को बोकारो एसपी बताया था. बेनियापुकुर में उसकी गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गयी थी. थाना में लालबत्ती लगी अपनी गाड़ी की एमसीआर रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान भी पुलिस वालों के सामने खुद को एसपी बताकर उसने हस्ताक्षर किये थे. वह पुलिस व मीडिया को भी गुमराह कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement