Advertisement
फेडरल ने की अंजुमन के निर्णय की निंदा
रांची : फेडरल अंजुमन इसलामिया झारखंड की बैठक बुधवार को हाजी मोहम्मद नेसार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अंजुमन के चुनाव के लिए नियुक्त किये संयोजक हसीब अख्तर को खारिज कर दिया. वहीं अंजुमन इसलामिया रांची के तदर्थ कमेटी द्वारा लिए गये निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. सदस्यों ने कहा कि […]
रांची : फेडरल अंजुमन इसलामिया झारखंड की बैठक बुधवार को हाजी मोहम्मद नेसार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अंजुमन के चुनाव के लिए नियुक्त किये संयोजक हसीब अख्तर को खारिज कर दिया. वहीं अंजुमन इसलामिया रांची के तदर्थ कमेटी द्वारा लिए गये निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. सदस्यों ने कहा कि अंजुमन के तदर्थ कमेटी की नीयत व मंशा ठीक नहीं है.
अंजुमन का जब कार्यकाल समाप्त हो गया है, तो फिर तदर्थ कमेटी चुनाव संयोजक कैसे बना सकती है. अंजुमन के कार्यकाल की समाप्ति के बाद निगरां कमेटी ही अंजुमन का चुनाव करा सकती है. ऐसे में वक्फ बोर्ड को चाहिए कि वे तदर्थ कमेटी को बरखास्त करे. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष प्रो रिजवान अली अंसारी, मुजीब कुरैशी, मोहम्मद इम्तियाज, फारूक राइन, आबिद अली, जावेद इकबाल कुरैशी, अकबर कुरैशी,शब्बीर, रमजान कुरैशी आदि ने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement