14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडी कलाकारों ने किया प्रधानमंत्री के सामने छऊ नृत्य

रांची : झारखंड के कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष राज्य की संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन किया. नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव के उदघाटन समारोह में राज्य के कलाकारों ने छऊ और मर्दाना झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री ने तालियां बजा कर कलाकारों काे […]

रांची : झारखंड के कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष राज्य की संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन किया. नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव के उदघाटन समारोह में राज्य के कलाकारों ने छऊ और मर्दाना झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. प्रधानमंत्री ने तालियां बजा कर कलाकारों काे प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों से बेहतर जीवन जीने का गुर और किसी के पास नहीं होता है. महोत्सव में शामिल होने देश भर से आये कलाकारों के परिधान झारक्राफ्ट ने तैयार किये हैं. राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव 2016 में देश भर से कुल 3000 आदिवासी कलाकार भाग ले रहे हैं. 26 से 28 अक्तूबर तक होनेवाले इस उत्सव में झारखंड के नृत्य के साथ यहां के पारंपरिक परिधानों और व्यंजनों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें