9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धौनी पर विशेष लिफाफा जारी

आज से डाक विभाग के सभी एचओ में उपलब्ध होंगे लिफाफे रांची : भारतीय डाक विभाग के झारखंड परिमंडल की अोर से सोमवार को भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर एक विशेष लिफाफा व डाक टिकट जारी किया गया. मौके पर जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भी मौजूद थे. अनावरण करते […]

आज से डाक विभाग के सभी एचओ में उपलब्ध होंगे लिफाफे
रांची : भारतीय डाक विभाग के झारखंड परिमंडल की अोर से सोमवार को भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर एक विशेष लिफाफा व डाक टिकट जारी किया गया. मौके पर जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भी मौजूद थे. अनावरण करते हुए झारखंड परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह गौरव का क्षण है.
यह लिफाफा हमलोगों ने जेएससीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जानेवाले एक दिवसीय मैच के अवसर पर जारी किया है. इसमें क्रिकेट के सफर और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी है. इसकी कीमत 25 रुपये है. यदि आप इस लिफाफा को किसी को भेजना चाहते हैं, तो उसके लिए अलग से डाक टिकट लगाना होगा. यह लिफाफा 1000 की संख्या में जारी किया गया है. यह मंगलवार से डाक विभाग के सारे एचअो में उपलब्ध होगा.
उन्होंने कहा कि इसका अनावरण धौनी से कराया जाना था, लेेकिन समय की कमी के कारण उनकी अनुपस्थिति में ही इसे जारी किया गया. जल्द ही विभाग उन्हें यह लिफाफा सौंप कर उनसे हस्ताक्षर लेगा. मौके पर निदेशक वित्त राकेश रंजन, निदेशक झारखंड सर्किल गोपाल राम, वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह, भानू प्रताप देव, एसपी मंडल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट की महाकाली पूजा 30 को
ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण में सरकार व प्रशासन विफल
हाइकोर्ट मांग रहा है जवाब
लेकन वन विभाग उदासीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें