23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक जनार्दन पासवान के परिजनों के नाम खरीदी गयी 24.50 लाख की जमीन

रांचीः 17 जून 2010 को हुए राज्यसभा चुनाव के सप्ताह भर बाद राजद विधायक जनार्दन पासवान के परिवार के सदस्यों के नाम पर 24.50 लाख रुपये की जमीन खरीदी गयी थी. जमीन मालिकों को नकद भुगतान किया गया था. राज्यसभा चुनाव में हुई हॉर्स ट्रेडिंग की जांच के दौरान सीबीआइ को इसकी जानकारी मिली है. […]

रांचीः 17 जून 2010 को हुए राज्यसभा चुनाव के सप्ताह भर बाद राजद विधायक जनार्दन पासवान के परिवार के सदस्यों के नाम पर 24.50 लाख रुपये की जमीन खरीदी गयी थी. जमीन मालिकों को नकद भुगतान किया गया था. राज्यसभा चुनाव में हुई हॉर्स ट्रेडिंग की जांच के दौरान सीबीआइ को इसकी जानकारी मिली है. विधायक जनार्दन पासवान ने राज्यसभा चुनाव में केडी सिंह को वोट दिया था.

25 जून को तीन सेल डीड : सीबीआइ को मिली जानकारी के अनुसार जमीन विधायक की पत्नी, भाई व पुत्र के नाम पर खरीदी गयी थी. जमीन की खरीद 25 जून से नौ जुलाई 2010 के बीच हुई थी. चतरा निबंधन कार्यालय में 25 जून को तीन सेल डीडी के माध्यम से विधायक की पत्नी सुनीता देवी व भाई अजरुन पासवान के नाम से जमीन की रजिस्ट्री की गयी थी. हर सेल डीड में जमीन की कीमत 4.5 लाख रुपये दिखायी गयी थी.

जमीन मालिक को नकद 13.50 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.

नौ जुलाई को दो सेल डीड : इसके बाद नौ जुलाई को दो सेल डीड के माध्यम से विधायक के पुत्र प्रदीप कुमार और भाई अजरुन पासवान के नाम पर जमीन खरीदी गयी थी. जमीन मालिक को 11 लाख रुपये नकद भुगतान किया गया था. हॉर्स ट्रेडिंग की जांच कर रही सीबीआइ को मिले दस्तावेज के बाद विधायक से इस मामले में पूछताछ भी की गयी थी. हालांकि सीबीआइ को कई संतोष जनक जवाब नहीं मिला था. इस कारण सीबीआइ हॉर्स ट्रेडिंग में विधायक की भूमिका को संदेहास्पद मान रही है.

विधायक के घर हो चुकी है छापेमारी : 2010 और 2012 में हुए राज्यसभा में हुई हॉर्स ट्रेडिंग मामले में राजद विधायक जनार्दन पासवान के आवास पर सीबीआइ ने दो बार छापामारी की थी.2010 में केडी सिंह विजयी हुए थे : राज्यसभा चुनाव 2010 में झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी केडी सिंह और कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज साहू विजयी हुए थे. भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजय मारू को उनकी ही पार्टी का पूरा वोट नहीं मिला था. केडी सिंह को कुल 32 वोट मिले थे. उन्हें झामुमो, आजसू, राजद, जदयू व निर्देलीय विधायकों ने वोट दिये थे. धीरज साहू को 27 वोट मिले थे. अजय मारू को 17 वोट मिले थे. जबकि भाजपा विधायकों की संख्या 18 थी. भाजपा विधायक रामचंद्र बैठा ने उन्हें वोट नहीं दिया था. वह चुनाव के दिन पूजा करते रह गये थे.

जमीन पांच लाख की है. एक लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन ली गयी है. पूरा पेपर है. 1997 में जमीन खरीद के लिए एकरारनामा हुआ था. 11.36 एकड़ जमीन है. हम दो भाई हैं. मेरे हिस्से में 5.68 एकड़ जमीन आयी थी. मैंने कभी एक लाख, तो कभी पचास हजार देकर खरीदी है. जमीन की कीमत 1997 में काफी कम थी. लेकिन बाद में वह एक लाख रुपये प्रति एकड़ हो गयी. 24 लाख की बात बेबुनियाद है.

जनार्दन पासवान, विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें