Advertisement
डोभा बनना शुरू भी नहीं हुआ, पर पूर्ण दिखाया
रांची : झारखंड नरेगा वाच ने चार जिलों (सिमडेगा, गढ़वा, गिरिडीह व खूंटी) के चार प्रखंडों की अाठ पंचायतों में नरेगा के तहत बने डोभा से संबंधित सर्वे किया है. इसकी रिपोर्ट नरेगा वाच के जेम्स हेरेंज व अन्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर जारी की. खूंटी, सिमडेगा, गढ़वा व गिरीडीह में कुल 257 डोभा निर्माण […]
रांची : झारखंड नरेगा वाच ने चार जिलों (सिमडेगा, गढ़वा, गिरिडीह व खूंटी) के चार प्रखंडों की अाठ पंचायतों में नरेगा के तहत बने डोभा से संबंधित सर्वे किया है. इसकी रिपोर्ट नरेगा वाच के जेम्स हेरेंज व अन्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर जारी की. खूंटी, सिमडेगा, गढ़वा व गिरीडीह में कुल 257 डोभा निर्माण संबंधी इस सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि 45 ऐसे डोभा को भी मनरेगा की वेबसाइट में पूर्ण दिखा दिया गया, जो अभी बनना शुरू भी नहीं हुआ है.
यही नहीं कुल 257 डोभा निर्माण के लिए करीब 61.87 लाख रुपये के विरुद्ध करीब 34 लाख (55 फीसदी) रुपये ही खर्च किये गये. यानी बजट के करीबआधी राशि से ही पूरा काम कर लिया गया.
ये आंकड़े नरेगा के तहत डोभा निर्माण को संदेहास्पद बनाते हैं. खूंटी जिले में कोई शिकायत नहीं मिली है. सितंबर माह में किये गये सर्वे के आधार पर बताया गया कि 471 मजदूरों के करीब 3.32 लाख का भुगतान भी लंबित है. वहीं कुल 22 योजनाओं में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान बिचौलियों के माध्यम से नकद किया गया है.
कहां क्या गड़बड़ी
सिमडेगा जिला : जलडेगा प्रखंड की पतियंबा पंचायत में एक ही काम का दो योजना रिकॉर्ड तैयार कर राशि की निकासी हुई है. ऐसी कुल चार योजनाअों में 65130 रुपये की फरजी निकासी हुई है. वहीं तीन योजनाअों का काम जेसीबी से हुआ है. इनमें से दो में 39412 रुपये के समायोजन के लिए फरजी मस्टर तैयार किया गया. एक योजना में कोई भुगतान नहीं दिखाया गया है.
गढ़वा जिला : मेराल प्रखंड के कड़कोमा, हासनदाग, संगबरिया व गेरूआ की कुल 37 योजनाअों में से 24 के फरजी मस्टर रोल तैयार कर 4.19 लाख की निकासी की गयी. वहीं इस प्रखंड में कुल 59 योजनाएं पूरी हो गयी हैं. पर विभागीय एमआइएस में इसे कार्य प्रगति पर (अॉनगोइंग) दिखाया गया है.
गिरिडीह जिला : गिरिडीह सदर की सिंदुअरिया पंचायत के बाघमारा गांव के आठ मजदूरों ने लिखित बयान दिया है कि उन्होंने अर्जुन महतो के डोभा निर्माण में न काम किया अौर न ही मजदूरी ली है. पर अर्जुन ने सबकी फरजी हाजिरी दिखा कर करीब 17 हजार रुपये निकाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement