Advertisement
अब तक सात सांसदों के आदर्श ग्राम चयनित नहीं
आदर्श ग्राम योजना-फेज दो रांची : राज्य के कुल तीन राज्यसभा तथा चार लोकसभा सांसदों ने आदर्श ग्राम का चयन अब तक नहीं किया है. अप्रैल-2016 तक सभी सांसदों को दूसरे चरण के गांव का चयन कर लेना था, पर अब तक कुल 20 में से 14 सांसदों ने ही ऐसा किया है. दरअसल पूरे […]
आदर्श ग्राम योजना-फेज दो
रांची : राज्य के कुल तीन राज्यसभा तथा चार लोकसभा सांसदों ने आदर्श ग्राम का चयन अब तक नहीं किया है. अप्रैल-2016 तक सभी सांसदों को दूसरे चरण के गांव का चयन कर लेना था, पर अब तक कुल 20 में से 14 सांसदों ने ही ऐसा किया है. दरअसल पूरे कार्यकाल (वर्ष 2019 तक) में सभी सांसदों को तीन-तीन गांवों (पंचायतों) का चयन तीन चरणों में विकास कार्य के लिए करना है. दो नये राज्यसभा सांसदों मुख्तार अब्बास नकवी तथा महेश पोद्दार को भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत समेकित विकास के लिए एक-एक गांव का चयन करना है.
नकवी ने गांव का चयन नहीं किया है. वहीं महेश पोद्दार ने टाटीसिलवे थाना अंतर्गत महिलौंग का चयन अादर्श ग्राम के लिए किया है. रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने सरायकेला-खरसावां के बांधडीह प्रखंड स्थित चेलियामा गांव का चयन इसे आदर्श ग्राम बनाने के लिए किया है. पहले चरण में उन्होंने नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत का चयन किया था. गौरतलब है कि पहले चरण के गांव का चयन सभी सांसदों ने कर लिया था. पर इनमें से ज्यादातर में विकास कार्यों की रफ्तार बहुत धीमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement