21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों की गुणवत्ता में न करें लापरवाही : सीएस

लक्ष्य. इस वित्तीय वर्ष में 3500 किलोमीटर सड़क बनेगी रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाये. क्वालिटी कंट्रोल के लिए जिला स्तर पर ठेकेदारों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का भी […]

लक्ष्य. इस वित्तीय वर्ष में 3500 किलोमीटर सड़क बनेगी
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाये. क्वालिटी कंट्रोल के लिए जिला स्तर पर ठेकेदारों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने के लिए तत्काल प्रस्तावित योजनाओं पर काम शुरू कराने को कहा है.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि वर्क शिड्यूल के तहत ही काम हो. यह तय हो कि काम कब शुरू हो रहा है और समाप्त कब होगा. जिन सड़कों के लिए एनअोसी नहीं मिला है, वैसे मामले में डीएफअो स्तर पर समन्वय स्थापित किये जायें. नयी सड़क योजनाओं का टेंडर कर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
अब वर्क अॉर्डर देकर काम शुरू करायें. सीएस ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 3000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अब तक1500 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण हो चुका है तथा इसके अलावा 1700 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर का काम पूरा हो गया है.
दुमका, गोड्डा, बोकारो, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम व जामताड़ा जिले में सड़क निर्माण की प्रगति धीमी है.यहां विभागीय सचिवों को निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण पथों का का काम समय से नहीं होने के कारण राज्य की छवि खराब हो रही है. ऐसे में ग्रामीण पथों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिन सड़कों के मामले में एफआइआर दर्ज है, वहां एसपी से बात कर एनअोसी दिलायें. अगर कार्य में ठेकेदार रुचि नहीं लेते हैं, तो उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया की जायेगी.
आइएएस-आइपीएस अफसर निजी कंपनियों और संगठनों से अब नहीं ले सकेंगे पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने स्पेशल ट्रेन को रवाना किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें