23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 15 लोगों को मिलेगा झारखंड सेवा रत्न अवार्ड

रांची: विश्व सेवा परिषद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले शहर के 15 लोगों को झारखंड सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित करेगी. सम्मान समारोह रविवार दोपहर तीन बजे से केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में होगा. यह जानकारी शनिवार को संस्था के अध्यक्ष डॉ बीबी राज, उपाध्यक्ष डॉ बैजनाथ सेठ, डॉ एलपी गुप्त, सुभाष […]

रांची: विश्व सेवा परिषद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले शहर के 15 लोगों को झारखंड सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित करेगी. सम्मान समारोह रविवार दोपहर तीन बजे से केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में होगा. यह जानकारी शनिवार को संस्था के अध्यक्ष डॉ बीबी राज, उपाध्यक्ष डॉ बैजनाथ सेठ, डॉ एलपी गुप्त, सुभाष साहू व डॉ अनुज कुमार पटेल ने पत्रकार वार्ता में दी.

उन्होंने कहा कि सम्मानित होनेवालों में रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ उमाशंकर वर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में हरमिंदरवीर सिंह, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ अनुज कुमार पटेल सहित कई लोग शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में डॉ बैजनाथ सेठ, डॉ संजय सिंह, डॉ एलपी गुप्ता, डॉ लक्ष्मी प्रसाद साहू, राहुल कुमार, सुनील कुमार, असलम अंसारी, डॉ प्रभात कुमार, शिव कुमार आदि लगे हुए है.

डॉ हरविंदर होंगे सम्मानित
डॉ हरविंदर वीर सिंह का चयन झारखंड सेवा रत्न अवार्ड के लिए हुआ है. उन्हें यह सम्मान शिक्षा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है. 23 अक्तूबर को शहीद स्मृति सभागार में होनेवाले सम्मान समारोह में उन्हें अवार्ड प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन विश्व सेवा परिषद द्वारा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें