उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार की पहल पर झारखंड के गांवों में पहली बार जन का तंत्र ग्रामसभा में देखने को मिल रही है. जहां ग्रामसभा में गांव के विकास के लिए अपनी प्राथमिकता के आधार पर तीन वर्षीय योजनाओं का सूचीकरण कर रहे हैं.
मौके पर बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, सीओ आसिम बाड़ा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी लोकेश मोहन, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, मुखिया साजर तिर्की, फूलमनी देवी, जौनी उराइंन, पंचस अमिन अंसारी, जतरू उरांव, सहजादी खातून, पारो मुंडाइंन, वार्ड सदस्य सहित पीपीटी टीम के सदस्य उपस्थित थे.