Advertisement
उज्ज्वला व केरोसिन में डीबीटी योजना शुरू. केंद्रीय राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह जमशेदपुर में पाइप से पहुंचेगी गैस
प्रोजेक्ट भवन सभागार में बुधवार को दो योजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड में महिलाअों की स्थिति चिंताजनक है. रांची: केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि […]
प्रोजेक्ट भवन सभागार में बुधवार को दो योजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड में महिलाअों की स्थिति चिंताजनक है.
रांची: केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तीन से चार वर्ष में रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गिरिडीह व हजारीबाग में पाइप से गैस की आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि 13 हजार करोड़ की लागत से 2500 किमी गैस की पाइप लाइन बिछायी जा रही है. पाइप लाइन बोकारो होते हुए जायेगी. उन्होंने कहा सिंदरी खाद कारखाना जल्द खुलेगा. उसके साथ ही बरौनी व गोरखपुर खाद कारखाना भी खुलेगा.
केंद्र सरकार ने अपने चार लाभकारी उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर, एनटीपीसी, कोल इंडिया व इंडियन अॉयल के साथ मिल कर इन्हें पुनर्जीवित करने की योजना बनायी है. श्री प्रधान बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व केराेसिन तेल में प्रत्यक्ष हस्तांतरण योजना (डीबीटी) के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे. इन योजनाअों का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के माध्यम से यह योजना चलेगी. इस दौरान लघु फिल्म भी दिखायी गयी.
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद : कार्यक्रम में मंत्री नीरा यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशुतोष जिंदल, सांसद रामटहल चौधरी, आइअोसी के कार्यकारी निदेशक वाइके गुप्ता, डीजीएम एके गुप्ता, भारत पेट्रोलियम के कार्यकारी निदेशक अरुण सिंह, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के जीएम आलोक कुमार गुप्ता, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज, प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव विनय चौबे, सुनील वर्णवाल, विधायक जीतू चरण राम, विधायक राम कुमार पाहन, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक अनंत अोझा, विधायक अशोक भगत, विधायक निर्मल शहाबादी, विधायक राज सिन्हा आदि मौजूद थे.
इन्हें दिया गया गैस कनेक्शन : पिंकी कुमारी शर्मा, रेशमी देवी, चंद्रावती देवी, पूर्णिमा कच्छप, साहिदा खातून, जुलेखा खातून, सुषमा मिंज
इन्हें केरोसिन डीबीटी का लाभ मिला : गौर मिर्धा, सुबोध राम, जयराम कुजूर व शांति मुंडा
हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है. हमेशा गरीबों के विकास की दिशा में हम बढ़ रहे हैं. यह उद्देश्य है कि गरीबों की सेवा की जाये. आज केंद्र व राज्य सरकार दोनों विजन व मिशन के तहत काम कर रही है. पीएम का सपना है कि टीम वर्क के साथ काम हो, सारे राज्यों के साथ. उन्होंने कहा कि यहां गरीबों के नाम पर काफी दुकानदारी हुई है. झारखंड समृद्ध राज्य है, पर इसकी गोद में गरीब पलते हैं.
केरोसिन में डीबीटी योजना शुरू करनेवाला पहला राज्य बना झारखंड
झारखंड में प्रति सौ में 35 परिवार के पास है एलपीजी : श्री प्रधान ने कहा कि झारखंड में प्रति 100 परिवार में से मात्र 35 परिवार के पास ही एलपीजी गैस है. झारखंड की स्थिति सबसे खराब है.रांची पहली राजधानी है, जहां स्थिति इतनी खराब है.यहां महिलाअों की स्थिति चिंताजनक है.
महिलाओं को सम्मान मिला है : सुदर्शन : कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा इस योजना के माध्यम से महिलाअों को सम्मान मिला है. इससे महिलाअों के जीवन में बदलाव होगा. अब उन्हें खाना पकाने में दिक्कत नहीं होगी.
एक नजर में पीएम उज्ज्वला योजना
योजना के तहत राज्य के गरीब बीपीएल परिवार की महिलाअों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है.भारत सरकार द्वारा तेल कंपनियों के माध्यम से मुफ्त गैस सिलेंडर देना है. झारखंड सरकार गैस स्टोव व गैस सिलेंडर की पहली रिफिल की कुल राशि 1590 रुपये का वहन करेगी.सरकार योजना के लिए 104.94 करोड़ रुपये खर्च करेगी. राज्य में 27 लाख परिवारों को तीन वर्षों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जायेंगे. लाभुक परिवारों के चयन में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग को प्राथमिकता दी जायेगी.
एक नजर में केरोसिन में डीबीटी योजना
बुधवार को राज्य के चार जिले खूंटी, हजारीबाग, जामताड़ा व चतरा में केरोसिन में डीबीटी योजना चालू की गयी है. इस योजना के तहत अब लाभुक खुले बाजार से केरोसिन खरीदेंगे. सरकार उनकी सब्सिडी की राशि सीधे उनके खाते में डाल देगी. पूरे देश में झारखंड पहला राज्य है, जहां यह योजना शुरू की गयी है. इस योजना से राज्य के 748931 परिवार लाभान्वित होंगे.
नारी शक्ति व कमजोर वर्ग के लिए है योजना : सरयू : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि यह योजना नारी शक्ति व कमजोर वर्ग के लिए है. महिलाएं लकड़ी से खाना पका कर बीमार होती थीं, अब उन्हें निजात मिलेगी. लाभुकों को सरकार अपने खर्च से चूल्हा देगी. प्रयास है कि डीबीटी से राशन भी देंगे. ऐसा होने से हर साल करीब 700 करोड़ रुपये बचेगा.
योजना से क्रांति हो रही : इंडियन अॉयल कॉरपोरेशन के प्रभारी जीएम आरएस दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महत्वपूर्ण क्रांति हो रही है. मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री की पहल की उन्होंने प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement