14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम स्वशासन से बदलेगी व्यवस्था : सीएम

लिट्टीपाड़ा/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा से राज्यभर में 12 दिनों तक चलने वाली विशेष ग्रामसभा के तहत ‘हमारी योजना-हमारा विकास’ की शुरुआत की. उन्होंने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के आदिम जनजाति पहाड़िया बहुल गांव सोनाधनी में बुधवार को विशेष ग्रामसभा में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक आप अपना मुंह नहीं खोलेंगे, तब तक […]

लिट्टीपाड़ा/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा से राज्यभर में 12 दिनों तक चलने वाली विशेष ग्रामसभा के तहत ‘हमारी योजना-हमारा विकास’ की शुरुआत की. उन्होंने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के आदिम जनजाति पहाड़िया बहुल गांव सोनाधनी में बुधवार को विशेष ग्रामसभा में हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक आप अपना मुंह नहीं खोलेंगे, तब तक समस्याओं से निजात नहीं मिलेगी. सरकार ने यह संकल्प लिया है कि हम ग्राम स्वशासन को कारगर बनायेंगे. ग्राम स्वशासन से ही गांव की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक व्यवस्था बदलेगी. गांव की समस्याओं को ध्यान में रख कर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया है. तीन साल में प्राथमिकता के आधार पर काम किये जायेंगे.
एसपीटी-सीएनटी में बदलाव नहीं, सरलीकरण
श्री दास ने कहा कि एसपीटी-सीएनटी के मामले में कुछ लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं. हमने नियम का सरलीकरण किया है. न तो हमारी और न ही हमारी सरकार की मंशा आदिवासियों की जमीन छीनने की है. उन्होंने ग्रामीणों से आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले कथित नेताओं से सावधान रहने की भी अपील की. सीएम ने कहा कि नवंबर माह तक पहाड़िया बटालियन का गठन कर लिया जायेगा. अभी से पहाड़िया युवक व युवती दौड़ लगायें. उन्होंने महिला बटालियन का गठन करने की भी घोषणा की.
जवाबदेही नहीं समझनेवाले होंगे बाहर
उन्होंने कहा कि जो मुखिया लोगों को समय नहीं देगा, सरकार उसे नहीं छोड़ेगी. मुखिया के माध्यम से गरीबों को रोजी-रोटी मुहैया कराने का काम सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही तय की गयी है. जो पदाधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें