21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 साल पुरानी पाइप लाइन फटी, हजारों गैलन पानी सड़क पर बहा

कोकर चौक स्थित पगला बाबा मंदिर के समीप पुल के नीचे से गुजरनेवाला पानी का पाइप मंगलवार दोपहर 1:30 बजे फट गया. यह पाइप लाइन करीब 50 साल पुरानी है. पानी प्रेशर इतना ज्यादा था कि वह फव्वारे के रूप में सड़क पर गिरने लगा. इससे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो गया. रांची: कोकर चौक […]

कोकर चौक स्थित पगला बाबा मंदिर के समीप पुल के नीचे से गुजरनेवाला पानी का पाइप मंगलवार दोपहर 1:30 बजे फट गया. यह पाइप लाइन करीब 50 साल पुरानी है. पानी प्रेशर इतना ज्यादा था कि वह फव्वारे के रूप में सड़क पर गिरने लगा. इससे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो गया.
रांची: कोकर चौक के आगे स्थित पुल के नीचे से हटिया और टाउन पाइप लाइन गुजरती है. एक पाइप लाइन से रांची शहर के लिए पानी जाता है, वहीं दूसरी पाइप लाइन से डोरंडा और हटिया तक पानी भेजा जाता है. मंगलवार दोपहर अचानक टाउन पाइप लाइन फट गयी. जब तक पानी सड़क पर गिरता रहा तब तक वहां से वाहनों का गुजरना मुश्किल हाे रहा था. वहीं आसपास काफी मात्रा में पानी जमा हो गया था.

घटना के महज दस मिनट के भीतर कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ जानेवाले रास्ते के दोनों ओर करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. करीब तीन घंटे तक यहां वाहन फंसे रहे. कई वाहन जो पीछे थे, वे बूटी मोड़ से ही बरियातू रोड की ओर निकल गये. वहीं, कुछ वाहन खेलगांव के रास्ते से निकले. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए यातायात विभाग के जवान भी तैनात कर दिये गये थे. जब विभाग को इसकी सूचना मिली तो अानन-फानन में जलापूर्ति बंद की गयी. लेकिन पाइप में इतना पानी था कि शाम पांच बजे तक वह सड़क पर बहता रहा.
वर्ष 1966 में बिछी थी यह पाइप लाइन
बूटी पहाड़ स्थित स्टोरेज के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी ने बताया कि टाउन पाइप लाइन करीब 50 साल पुरानी है. वर्ष 1966 में बिछी यह पाइप लाइन अब काफी कमजोर हो चुकी है, जिसकी वजह से यह घटना हुई है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पाइप की मरम्मत चल रही है. बुधवार को शहर में आंशिक जलापूर्ति होगी. यदि बुधवार को पाइप लाइन ठीक कर दी जाती है, तो जलापूर्ति आरंभ कर दी जायेगी.
बूटी पहाड़ स्थित स्टोरेज से ही टाउन पाइप लाइन में जलापूर्ति की जाती है. जैसे ही पाइप लाइन के फटने की सूचना मिली, स्टोरेज से तुरंत जलापूर्ति रोक दी गयी. चूंकि पाइप लाइन में पानी काफी ज्यादा था, इसलिए बंद करने के बावजूद इसमें से शाम पांच बजे तक पानी का रिसाव हो रहा था. वहां टीम भेज दी गयी है और मरम्मत का काम चल रहा है.
मनोज चौधरी, कार्यपालक अभियंता, बूटी पहड़ा स्टोरेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें