21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब कल्याण एजेंडे में शामिल होगी पढ़ाई, दवाई और कमाई

रांची: देश में गरीब कल्याण के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को भोपाल में बैठक हुई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तीन मुख्यमंत्रियों की कमेटी बनायी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र […]

रांची: देश में गरीब कल्याण के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को भोपाल में बैठक हुई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तीन मुख्यमंत्रियों की कमेटी बनायी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर हुई बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास शामिल हुए. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे. भाजपा का फोकस पूरी तरह से गरीबों पर है. बैठक में तय किया गया कि गरीब कल्याण के एजेंडे में रोटी, कपड़ा के अलावा पढ़ाई, दवाई, कमाई (रोजगार) को शामिल किया जाये.
मुख्यमंत्री निवास में करीब दो घंटे चली बैठक में ऐसे कार्यक्रमों को चलाने पर सहमति बनी, जो सीधे तौर पर गरीबों को प्रभावित करते हों. दरअसल सभी राज्य गरीबों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रहे हैं. इन्हें एक रूप दिया जायेगा और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य तय किये जायेंगे.

इससे पहले 12 सितंबर को भी मुख्यमंत्रियों की कमेटी की बैठक भोपाल में हुई थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भोपाल में नवनिर्मित शहीद स्मारक का अवलोकन भी किया. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विनय सहस्त्रबुद्धे समेत मध्य प्रदेश सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास देर रात विशेष विमान से रांची पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें