10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून मुक्त प्रदेश हो गया है झारखंड : वृंदा करात

रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि झारखंड कानून मुक्त प्रदेश हो गया है. यहां संविधान का कोई मतलब नहीं है. श्रीमती करात रविवार को माकपा कार्यालय में प्रेस से बात कर रही थीं. श्रीमती करात ने कहा कि झारखंड में आम नागरिकों के हितों की रक्षा नहीं हो रही […]

रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि झारखंड कानून मुक्त प्रदेश हो गया है. यहां संविधान का कोई मतलब नहीं है. श्रीमती करात रविवार को माकपा कार्यालय में प्रेस से बात कर रही थीं. श्रीमती करात ने कहा कि झारखंड में आम नागरिकों के हितों की रक्षा नहीं हो रही है.
महिला विधायक को प्रताड़ित किया जा रहा है. अदालत के आदेशों के विपरीत कार्रवाई हो रही है. इस राज्य में जिस तरह की स्थिति हो गयी है, उसमें जन एकता की जरूरत है. दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहे हैं. आदिवासी-गैर आदिवासी में फूट डालने की कोशिश हो रही है.
जनता की एकता को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. श्रीमती करात ने कहा कि मोदी सरकार सभी स्कीमों में आधार कार्ड लागू कर रही है.
इससे लाखों लोगों को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के लाभ से वंचित कर दिया गया है. मनरेगाकर्मियों को राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. लोगों का राशन रोक दिया गया है. श्रीमती करात ने पेट्रोल व डीजल में की गयी मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की़ मौके पर माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें