10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज स्कूल सुबह 6.30 बजे से

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने कहा कि 15 अक्तूबर को इंटरनेशनल हैंडवाश-डे के अवसर पर राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मध्याह्न भोजन के पूर्व एक साथ सभी विद्यालयों में एक समय में सभी बच्चे, शिक्षक आदि समूह में हाथ धोने की प्रक्रिया […]

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक ने कहा कि 15 अक्तूबर को इंटरनेशनल हैंडवाश-डे के अवसर पर राज्य के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर मध्याह्न भोजन के पूर्व एक साथ सभी विद्यालयों में एक समय में सभी बच्चे, शिक्षक आदि समूह में हाथ धोने की प्रक्रिया अपनायेंगे.15 अक्तूबर को विद्यालय का समय प्रात: 6.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा .
कई कार्यक्रम होंगे : श्रीमती पटनायक ने बताया कि 15 अक्तूबर को राज्य के सभी विद्यालयों के बच्चे सुबह 6.30 से सात बजे तक पोषक क्षेत्र में स्वच्छता रैली निकालेंगे. सात बजे से 7.30 बजे तक विद्यालय परिसर, कक्ष, शौचालय व चापाकल के आसपास की सफाई की जायेगी.
7.30 बजे से आठ बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन व बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता जांच होगी. आठ बजे से 09.30 बजे तक सभी कक्षा में शिक्षकों द्वारा स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां संपन्न करायी जायेंगी. बाल संसद की विशेष बैठक होगी तथा बच्चों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से राज्य कार्यालय को स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों के बारे में अपने मन की बात अंकित की जायेगी. सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को हाथ धोने के पांच आसान चरणों के बारे में बताया जायेगा. 11 बजे से 11.30 बजे तक सभी बच्चे व शिक्षक बाल संसद के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ लेंगे. 11.30 बजे से 12 बजे तक विशेष मध्याह्न भोजन का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें