17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ भला कर देने से पाप क्षमा नहीं होता

उपदेश. डिवाइन मर्सी आध्यात्मिक साधना व चंगाई प्रार्थना सभा में बोले फादर बिनॉय रांची : फादर बिनाॅय वीसी ने कहा कि कई लोग यह सोचते हैं कि कुछ भला कर देने से पाप क्षमा हो जाता है, पर एेसी बात नहीं है़ यदि यीशु के लहू ने हमारे पाप नहीं धोये, तो हम अब भी […]

उपदेश. डिवाइन मर्सी आध्यात्मिक साधना व चंगाई प्रार्थना सभा में बोले फादर बिनॉय
रांची : फादर बिनाॅय वीसी ने कहा कि कई लोग यह सोचते हैं कि कुछ भला कर देने से पाप क्षमा हो जाता है, पर एेसी बात नहीं है़ यदि यीशु के लहू ने हमारे पाप नहीं धोये, तो हम अब भी पाप के दास है़
वे ही हमारे पुराने स्वभाव से निकाल कर नयी सृष्टि बनाते है़ यीशु के रक्त में जीवन है़ फादर बिनाॅय लोयला मैदान में आयोजित डिवाइन मर्सी आध्यात्मिक साधना व चंगाई प्रार्थना सभा के दूसरे दिन रविवार को संदेश दे रहे थे़ उन्होंने कहा कि कैथोलिक विश्वासी पापस्वीकार पर विश्वास करते है़
अपने पापों को स्वीकार कर पश्चाताप करते है़ जो अपने पापाें को छिपाता है, वह उन्नति नहीं करेगा़ पर, जो इसे प्रकट कर छोड़ देता है, उस पर दया की जायेगी़ जिस बात की हममें योग्यता नहीं, उसे पाना ईश्वरीय कृपा है़ यह हमारी मेहनत और कर्म का फल नहीं होता़ ईश्वरीय दया वह है, जिसके लिए हमारे योग्य होने के बावजूद ईश्वर हमें नहीं देते़
हम पाप के दंड मृत्यु के योग्य ठहराये गये थे़ मनुष्य ने जैसे ही पाप किया, उसने भय, लज्जा, हीन भावना, निराशा, बीमारी, क्रोध जैसे मृत्यु के अलग-अलग रूपों में प्रवेश किया़ लेकिन यीशु ने हमारे पाप, उस मृत्यु को अपने ऊपर ले लिया और क्रूस की मृत्यु सही़ उसके घावों के द्वारा हम चंगे किये गये है़ं
पारिवारिक प्रार्थना करें, घर को सृढृढ़ बनायें : इस अवसर पर पूर्व केरल पोट्टा दल के फ्रांसिस व शांति ने कहा कि परिवार में प्रार्थना, स्तुति-आराधना जरूरी है, तभी घर सुदृढ़ होता है़ इस विषय पर परिवारों में प्रशिक्षण जरूरी है़ फादर प्रफुल्ल तिग्गा ने कहा कि पहले अपनी धार्मिकता की खोज करे़ं बाकी चीजें खुद-ब-खुद मिल जायेंगी़
इसआयोजन को सफल बनाने में डीन सह रांची पेरिश के पल्ली पुरोहित फादर थियोडोर टोप्पो, अलबिनुस तिग्गा, बेरनादेत्त डुंगडुंग, कुलदीप तिर्की, डिवाइन मर्सी प्रार्थना दल की पैट्रीशिया लकड़ा, हीरा हिलारिया मिंज, कैथोलिक सभा, महिला संघ व युवा संघ के अलावा डिवाइन मर्सी प्रार्थना दल के सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
रांची : संत फ्रांसिस चर्च हरमू में पल्ली दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम हुए़ फादर जेवियर सोरेंग की अगुवाई में ईश्वर को धन्यवाद दिया गया. इस अवसर पर डांडिया, आदिवासी नृत्य, नेपाली नृत्य जैसे कार्यक्रमों की धूम रही़ सिरनी चावल इकट्ठा करनेवालों को सम्मानित किया गया़ मंच संचालन स्नेहा किंडो व नमिता कुल्लू ने किया़
कार्यक्रम में फादर एंथ्रेस, फादर अंब्रोस, फादर मरियानुस व काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे़ आयोजन को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के फेलिक्स कुजूर, महिला संघ की सुशीला तिग्गा, युवा संघ के सन्नी खेस व अन्य सदस्याें का योगदान रहा.
इन्हें किया सम्मानित : हरमू बस्ती की सुनीता तिर्की, रोशनी गाड़ी, मेंजरेन गाड़ी, लुकस कच्छप, अरगोड़ा पीपर टोली की शशिलता कुल्ला, सुशीला कुल्लू, सीमा कच्छप, कुलदीपा आइंद, अरगोड़ा टोंगरी टोली की इमरेंसिया केरकेट्टा, स्कॉलिस्टिका सोरेंग, हरमू नया टोली की शांति कुजूर, महिमा तिग्गा, पुष्पा कच्छप, चेतन टोली की शोभा टोप्पो, अनिता सोरेंग, हरमू टोंगरी टोली की अनामिका लिंडा, कुणाल खेस, हरमू डेला टोली की रेणु खलखो व विक्की खाखा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें