पूरे हर्षोल्लास के साथ पूजा शुरू हो गयी. भक्तिमय संगीत से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. रातू रोड में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं, जिस पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा शुरू होने के बाद पूजा पंडाल के आस-पास दुकान लगाने वालों के चेहरे खिल गये हैं. शाम में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
Advertisement
रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब परिसर में लौटी रौनक, सामूहिक प्रयास से 24 घंटे में बना पंडाल
रांची : रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गापूजा पंडाल में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी. शनिवार को बेलवरण व नव पत्रिका प्रवेश कराया गया. इसके बाद पूजा पंडाल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. इससे पूर्व शुक्रवार को आग लगने से पंडाल को क्षति पहुंची थी. उस घटना […]
रांची : रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गापूजा पंडाल में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी. शनिवार को बेलवरण व नव पत्रिका प्रवेश कराया गया. इसके बाद पूजा पंडाल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. इससे पूर्व शुक्रवार को आग लगने से पंडाल को क्षति पहुंची थी. उस घटना से उबर कर क्लब के सदस्यों ने कारीगरों के सहयोग से 24 घंटे के अंदर पंडाल का फिर से निर्माण कर लिया. कोलकाता के हल्दिया से आये 140 कारीगरों ने पंडाल को दुरुस्त किया. क्लब के सदस्यों व श्रद्धालुअों का उत्साह कम नहीं हुआ.
क्या कहते हैं संरक्षक
समिति के संरक्षक विक्की यादव ने कहा कि आग लगने से हुई क्षति के बाद सभी ने एक स्वर से पूजा करने का निर्णय लिया. क्लब के सदस्यों, श्रद्धालुअों व कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर पंडाल का निर्माण किया. मूर्तिकार अजीत पाल से मां दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement