वह प्रयास करेंगे कि झारखंड में भी इस मॉडल को अपनाया जाये. इसके बाद श्री सिंह ने गुजरात हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये जा रहे फ्लैट को भी देखा. उन्होंने बताया कि वहां एक ही जगह पर 1100 फ्लैट हैं. जिसमें 450 वर्गफीट का कारपेट एरिया एलआइजी के लिए और 650 वर्गफीट का कारपेट एरिया एमआइजी के लिए है. यहां जगह का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.
Advertisement
ऊंची दर पर बिजली देता है डीवीसी, हो रहा है नुकसान
रांची : राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बड़ौदा में ऊर्जा और कोयला पर आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया. कार्यशाला में उन्होंने डीवीसी कमांड एरिया की समस्या उठाते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंंने कहा कि डीवीसी कमांड एरिया में एचटी लाइन को खुद […]
रांची : राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बड़ौदा में ऊर्जा और कोयला पर आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया. कार्यशाला में उन्होंने डीवीसी कमांड एरिया की समस्या उठाते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंंने कहा कि डीवीसी कमांड एरिया में एचटी लाइन को खुद बिजली आपूर्ति करता है. दूसरी ओर झारखंड को घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली देता है. यह बिजली डीवीसी द्वारा एचटी की दर 4.90 रुपये प्रति यूनिट की दर से दी जाती है.
और इसे झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड दो रुपये से 2.50 रुपये प्रति यूनिट की दर पर उपभोक्ताओं को देता है. इससे निगम को घाटा हो रहा है. डीवीसी एक्ट का हवाला देते हुए श्री सिंह ने केंद्र सरकार से डीवीसी द्वारा घाटे की भरपाई कराने का आग्रह किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्री ऊर्जा सचिव को इस मामले पर बात करने के लिए भेज दें. यह मामला उनके संज्ञान में है. जल्द ही समाधान निकल जायेगा.
बड़ौदा का बस टर्मिनल एयरपोर्ट की तरह : नगर विकास मंत्री ने गुजरात के बड़ौदा बस टर्मिनल को देखा. उन्होंने बताया कि इसे पूरी तरह एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया गया है. यहां 350 दुकानें हैं. पब्लिक और बसों के लिए अलग-अलग रास्ते हैं. यहां सात मल्टीप्लेक्स भी हैं. साथ ही होटल भी है. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग एसी डोरमेटरी भी है. यह एक बेहतरीन मॉडल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement