Advertisement
प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गा पूजा: पूजा पंडालों को देखने निकली निर्णायक मंडली, कलाकृतियों को सराहा, पंडालों में व्यवस्था सुधार के उपाय सुझाये
रांची: प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गा पूजा के तहत शहर के श्रेष्ठ पूजा पंडालों का चयन करने के लिए शुक्रवार को निर्णायक मंडली ने शहर के पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल के अंदर से लेकर बाहर के साज-सज्जा, लाइटिंग, थीम पर बारीकी से नजर डाला. इस दौरान सदस्यों […]
रांची: प्रभात खबर श्रेष्ठो दुर्गा पूजा के तहत शहर के श्रेष्ठ पूजा पंडालों का चयन करने के लिए शुक्रवार को निर्णायक मंडली ने शहर के पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल के अंदर से लेकर बाहर के साज-सज्जा, लाइटिंग, थीम पर बारीकी से नजर डाला. इस दौरान सदस्यों ने पूजा पंडाल की स्वच्छता के लिए किये गये उपाय की भी जानकारी ली. पंडालों का जायजा लेने का यह कार्यक्रम कोकर दुर्गापूजा समिति से प्रारंभ हुआ. इसके बाद टीम ने बांधगाड़ी दुर्गापूजा समिति, गीतांजलि क्लब मोरहाबादी, आरआर स्पोर्टिंग रातू रोड, सत्य अमर लोक हरमू रोड, भारतीय युवक संघ बकरी बाजार, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, हिनू बंगाली मंडप, हिनू यूनाइटेड बिहारी मंडप, अरगोड़ा पूजा समिति, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति मेन रोड, देशप्रिय क्लब आदि के पूजा पंडालों का भी जायजा लिया.
कला की प्रशंसा
पूजा पंडाल के भ्रमण के दौरान जजों ने जहां कई पंडालों की खूबसूरती देख तारीफ की, वहीं कई पूजा पंडालों में अव्यवस्था देख कर पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह किन चीजों को सुधार कर अपने यहां आनेवाले लोगों के लिए और बेहतर उपाय कर सकते हैं. इस दौरान जजों ने कई इको फ्रेंडली पूजा पंडाल को देख कर उनकी तारीफ की.
ये हैं निर्णायक मंडली में
निर्णायक मंडली में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ महुआ माजी, चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व चेंबर अध्यक्ष विकास सिंह, मूर्तिकार व कलाकार अमिताभ मुखर्जी, व्यवसायी वेद मिनोचा व दूरदर्शन की एंकर राजश्री प्रसाद शामिल हैं.
जजों ने कहा : पंडालों में साज-सज्जा का रखा गया है ख्याल, सुरक्षा के उपाय भी हैं दुरुस्त
पंडालों में है आकर्षक सज्जा
इस बार पूजा में एक से बढ़ कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. कहीं पर भव्यता है, तो कहीं पर आंतरिक साज-सज्जा. हर चीज का निरीक्षण बारीकी से किया जा रहा है.
महुआ माजी, अध्यक्ष, महिला आयोग
यूनिक बनी हैं कई मूर्तियां
इस बार शहर के पूजा पंडालों में कई मूर्तियां यूनिक बनी हैं. पारंपरिक पूजा करनेवाले पूजा पंडालों में भी इस बार नयापन देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर स्वच्छता को लेकर भी कटआउट व स्लोगन लगाये गये हैं. लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
अमिताभ मुखर्जी, मूर्तिकार व कलाकार
सुरक्षा पर है खास ध्यान
इस बार पंडालों में सुरक्षा पर काफी काम किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से लेकर फायर फाइटिंग के सामान रखे गये हैं. अगर किसी तरह की कोई परेशानी हो, तो लोग सीधे पुलिस से संपर्क करें. विनय अग्रवाल, चेंबर अध्यक्ष
ग्रामीण परिवेश पर भी फोकस
इस बार लाइटिंग के माध्यम से कहीं हैरी पोर्टर, तो कहीं भगवान राम की जीवनी को दर्शाया गया है. ग्रामीण परिवेश को दर्शाते हुए पूजा पंडाल का भी निर्माण किया गया है. साज-सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. पंडालों में सुरक्षा से लेकर स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया है.
वेद मिनोचा, व्यवसायी
लाइटिंग में है नयापन
इस बार कई पूजा पंडालों ने नयी थीम पर काम किया है. लाइटिंग में भी पहले की तुलना में काफी नयापन आया है. इससे अधिक से अधिक लोग मेला देखने निकल रहे हैं.
विकास सिंह, पूर्व चेंबर अध्यक्ष
स्वच्छता पर दिया गया है ध्यान
पिछले कई वर्षों से राजधानी के पूजा पंडालों का भ्रमण कर रही हूं. हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. कई पूजा पंडालों में ऐसी कारीगरी की गयी है कि वह ध्यान खींच लेती है. इस बार पूजा पंडालों में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
राजश्री प्रसाद, एंकर, दूरदर्शन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement